Make Oil free Samosa Recipe at home easily क्या आपको भी समोसा नहीं पसंद है? अगर आपको नहीं पसंद है तो शायद आप चटोरे लोगों की लीस्ट से बाहर हैं. खैर इसपर नाराज न हों, ये केवल मजाक था. शायद ही कोई ऐसा हो जिसे समोसा पसंद नहीं आता हो. समोसा एक ऐसी चटपटी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़े हर किसी का फेवरेट होता है.
आज जो रेसिपी हम आपके लिए लेकर आए है, उसे न तो तलने की जरूरत होती है और न ही उसको खाने से वजन बढ़ता है. ये है हाई प्रोटीन रेसिपी, जो बच्चों से लेकर बड़े और जिम जाने वाले लोगों को, हर किसी को पसंद आएगी.
हाई प्रोटीन समोसा बनाने का सामान
समोसा बनाने का सामान
इतना करते ही तैयार हो जाएगा हाई प्रोटीन वाला ये समोसा. इसको कैचअप के साथ परोसें. इसको बनाने में मेहनत भी ज्यादा नहीं लगती और बच्चों से लेकर बड़े, सब के लिए फायदेमंद भी है. आप इसको शाम की चाय के साथ खा सकते हैं. आप चाहे तो इस समोसे को बच्चों के लंच में भी दे सकते है या बर्थडे पार्टी का हिस्सा भी बना सकते हैं. इसको खा कर आपके बच्चे और उनके दोस्त कहेंगे 'वाह क्या स्वाद है' उन्हें स्वाद भी उनके हिसाब से मिलेगा और अपने बनने के ढंग को लेकर ये समोसा हेल्दी भी है.
ये भी पढ़ें