15 मिनट में बनाएं खट्टा-मीठा 'टमाटर का हलवा', चाटते रह जाएंगे उंगलियां, यहां जान लें रेसिपी

How to make Tamatar ka halwa: टमाटर का हलवा हैदराबाद के फेमस व्यंजनों में से एक है, जिसे शाहजहानी मीठा कहा जाता है. खट्टे-मीठे टमाटर के इस हलवे को आप भी एक बार जरूर ट्राई करें.  

टमाटर का हलवा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

Tamatar ka halwa recipe in hindi: आपने सूजी, बेसन, आटा, गाजर के हलवे तो जरूर खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी टमाटर का हलवा खाया है? बेशक आपमें से कुछ लोगों ने तो इसका नाम ही पहली बार सुना होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि टमाटर का हलवा हैदराबाद के फेमस व्यंजनों में से एक है, जिसे शाहजहानी मीठा कहा जाता है. खट्टे-मीठे टमाटर के इस हलवे को आप भी एक बार जरूर ट्राई करें.  

टमाटर का हलवा बनाने के लिए सामग्री
टमाटर 10-12, चीनी 2 कप, घी आधा कप, काजू 20, किशमिश 2 चम्मच, हरी इलायची 6, लौंग 4, तुलसी पत्ता एक चौथाई कप, गुलाब की पंखुड़ियां एक चौथाई कप,  खाने वाले कपूर चुटकी भर

टमाटर का हलवा बनाने की विधि

  • टमाटर को अच्छी तरह से धोकर, नीचे की तरफ एक छोटा सा कट लगा दें. फिर टमाटर को पानी में 5 मिनट के लिए उबाल लें.
  • अब टमाटर का पानी छानकर, टमाटर को छील लें और बीज निकालकर, बारीक-बारीक काट लें. टमाटर के गूदे और जूस को फेंकें नहीं, बचाकर रखें.
  • इलायची को चीनी के साथ मिलाकर पीस लें और बारीक पाउडर बना लें.
  • एक कडाही मे देशी घी डाले कटे हुए टमाटर डाले 5-6 मिनट तक धीमी गैस पर पकाएं. टमाटर अच्छे से गल जाये तब चीनी डाले 3-4 मिनट तक फिर से पकाये.
  • आंच को कम कर दें ताकि चाशनी जले ना और तब तक पकाएं जब तक यह मिश्रण कढ़ाई के किनारों को न छोड़ दें.
  • आखिर में गुलाब की पंखुड़ियां, तुलसी के पत्ते और खाने वाला कपूर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें. साथ ही  फ्राई किए हुए काजू और किशमिश से सजाकर गर्मागर्म सर्व करें.


इन बातों का रखें ध्यान
इस हलवे को बनाने के लिए सलाद टमाटर या कम खट्टे टमाटरों का इस्तेमाल करें, नहीं तो आपका हलवा खट्टा-मीठा हो जाएगा. हलवे की धीमी आंच में ही पकाएं. जब हलवे का रंग बदल जाए तो समझ जाएं कि हलवा बन गया है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED