How to Clean Tap: बाथरूम के गंदे नल को बिना खर्चे के चुटकियों में चमकाएं वो भी सिर्फ 1 मिनट में

How to Removing Stains: आमतौर पर लोग नल के जंक को हटाने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनर का सहारा लेते हैं, लेकिन आप कुछ घरेलू चीजों से ही मिनटों में नलों को नया जैसा बना सकते हैं.

How to Clean Tap
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • बाथरूम का नल हमेशा रहेगा चमकदार
  • नल की चमक बरकरार रखने के देसी नुस्खे

किचन और बाथरूम के नलों पर समय के साथ जंग लगने लगती है. बार-बार खारा पानी गिरने के कारण नलों पर जिद्दी निशान भी उभर आते हैं. ये निशान न केवल नलों की चमक छीन लेते हैं, बल्कि किचन और बाथरूम की सुंदरता को भी खराब कर देते हैं. आमतौर पर लोग इन दागों को हटाने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनर का सहारा लेते हैं, लेकिन आप कुछ घरेलू चीजों से ही मिनटों में नलों को नया जैसा बना सकते हैं.

मिनटों में साफ हो जाएगा बाथरूम का नल

  • सबसे पहले एक कांच या प्लास्टिक का बाउल लें, इसमें सफेद टूथपेस्ट, खाने का सोडा और आधा नींबू डालें.

  • इन सभी चीजों को एक पुराने टूथब्रश की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें, जिससे एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए.

  • पेस्ट तैयार होने के बाद उसे ब्रश की मदद से टैप पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

  • अगर टैप ज्यादा गंदा है या उस पर लंबे समय से जंग जमी हुई है, तो इस सॉल्यूशन को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें.

  • इस सॉल्यूशन की थोड़ी सी मात्रा से एक बार में पांच से छह टैप आसानी से साफ किए जा सकते हैं. यानी यह तरीका न केवल प्रभावी है, बल्कि काफी किफायती भी है.

  • इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजें आमतौर पर हर घर में मौजूद होती हैं, जिससे अतिरिक्त खर्च की जरूरत नहीं पड़ती.

बाथरूम का नल हमेशा साफ रखने के 5 आसान और कारगर टिप्स
रोजाना सूखे कपड़े से पोंछें: नहाने के बाद नल पर पानी की बूंदें रह जाती हैं, जिससे खारे पानी के दाग बनते हैं. हर दिन नल को सूखे या माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछने की आदत डालें.

हफ्ते में एक बार हल्की सफाई करें: हफ्ते में कम से कम एक बार नींबू या सिरके से नल को हल्के हाथों से साफ करें.
इससे जंग नहीं लगेंगे.

केमिकल क्लीनर इस्तेमाल न करें: ज्यादा तेज केमिकल नल की चमक को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जितना हो सके घरेलू और नेचुरल क्लीनर का ही इस्तेमाल करें.

स्टील स्क्रबर का इस्तेमाल न करें: स्टील वूल या हार्ड स्क्रबर से नल पर स्क्रैच पड़ जाते हैं. हमेशा सॉफ्ट कपड़ा या सॉफ्ट ब्रश इस्तेमाल करें.

 

Read more!

RECOMMENDED