देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अन्य राज्यों में भी भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अनुमान है.
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
वहीं दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत था. लोगों को मौसम में बदलाव के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
कैसी रहेगी दिल्ली की आबोहवा?
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दिखा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 103 पर था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. CPCB के अनुसार, AQI 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
मुंबई में आज मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई के सांताक्रूज, बोरिवली, मुलुंड, पोवई, चेम्बूर, वर्ली, कोलाबा और रायगड, अलीबाग, श्रिवर्धन जैसे तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां तेज बारिश के साथ आसमान पूरी तरह बादलों से घिरा रहेगा.
महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में क्या हालात रहेंगे?
महाराष्ट्र के पूर्वी और मध्य भागों में हल्की बारिश के साथ आकाश में गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है.
देश के और कौन-कौन से हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है?
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक के तटीय इलाके, गोवा और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। कोकण तट पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में क्या हालात हैं?
पंजाब के कई जिलों जैसे गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, बठिंडा आदि में हल्की बारिश और मध्यम तेज हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट है. उत्तराखंड में 21-22 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में शिमला मौसम विभाग ने दालहौजी, चम्बा, कांगड़ा जैसे जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, भारी बारिश 27 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है.
हरियाणा, पूर्वी यूपी और राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा?
इन इलाकों में 27 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी.
आने वाले पांच दिनों में पूरे देश में क्या बदलाव आएंगे?
IMD ने अगले पांच दिनों के लिए पेनिंसुलर इंडिया में तेज हवाओं (50 किलोमीटर प्रति घंटे तक) का अनुमान लगाया है. साथ ही दक्षिणी पश्चिम बंगाल में 23 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है.