15 लाख खर्च कर पेट डॉग को ऑस्ट्रेलिया ले गया इंडियन कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये स्टोरी

कपल ने अपने पालतू कुत्ते स्काई को साथ रखने के लिए करीब 15 लाख खर्च किए और छह महीने तक उससे दूर रहने का दर्द सहा. उनकी यह भावुक कहानी इंस्टाग्राम अकाउंट Kahaani of Tales पर शेयर की गई है.

Indian couple Pet dog
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया जाने की खुशी डर में बदली

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल की भावुक कहानी खूब वायरल हो रही है, जिसने अपने पालतू कुत्ते को साथ रखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए. इस कपल ने अपने पालतू कुत्ते स्काई को साथ रखने के लिए करीब 15 लाख खर्च किए और छह महीने तक उससे दूर रहने का दर्द सहा. उनकी यह भावुक कहानी इंस्टाग्राम अकाउंट Kahaani of Tales पर शेयर की गई है.

ऑस्ट्रेलिया जाने की खुशी डर में बदली
कपल को जब भारत से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने का मौका मिला, तो शुरुआत में वे काफी खुश थे. लेकिन खुशी उस वक्त चिंता में बदल गई, जब उन्हें पता चला कि ऑस्ट्रेलिया में जानवरों को लाने के नियम बेहद सख्त हैं. वीडियो में बताया गया कि भारत से सीधे ऑस्ट्रेलिया कुत्तों को ले जाने की अनुमति नहीं है. नियमों के मुताबिक, भारत जैसे रैबीज प्रभावित देश से आने वाले कुत्तों को पहले किसी रैबीज-फ्री देश में छह महीने रहना जरूरी होता है.

कई लोगों ने कपल को सलाह दी कि इतना पैसा खर्च करने से बेहतर है नया कुत्ता गोद ले लो. लेकिन कपल का कहना था, 'पैसा दोबारा कमाया जा सकता है, लेकिन स्काई के लिए हमारा प्यार नहीं बदला जा सकता.' कपल पहले अपने पेट को दुबई में 6 महीने तक रखा. फिर ऑस्ट्रेलिया लेकर आया.

छह महीने का इंतजार और जुदाई
वीडियो के कैप्शन में कपल ने बताया कि वे पहले एक महीने तक दुबई में स्काई के साथ रहे, ताकि वह नए माहौल में ढल सके. इसके बाद उसे वहां छोड़कर जाना उनके जीवन का सबसे कठिन फैसला था. ये छह महीने उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं थे. छह महीने पूरे होने के बाद स्काई को आखिरकार ऑस्ट्रेलिया लाया गया. कपल ने लिखा, 'सारा इंतजार, तनाव, डर और त्याग उस पल सार्थक हो गया.' 

सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं
इस कहानी ने इंटरनेट पर लोगों को भावुक कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'यही असली कमिटमेंट है, पालतू जानवर परिवार होते हैं.' एक ने कहा, 'जो लोग नया कुत्ता ले लो कहते हैं, उन्होंने कभी सच्चा रिश्ता नहीं बनाया.'

Read more!

RECOMMENDED