अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो या फोटो वायरल होते रहते हैं. इसमें कई बार विवाद हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पब्लिक प्लेस पर कंटेंट शूट कर रही है. इसमें लड़की के पीछे से एक युवक गुजरता है. इसपर लड़की चिढ़ जाती है और वीडियो में लड़के सिविक सेंस पर सवाल उठाती है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स लड़की पर सवाल उठा रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
एक स्नैपचैट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंफ्लुएंसर अमू्ल्या रतन ने बनाया है. ये इंफ्लुएंसर वीडियो बना रही है. तभी एक लड़का फोन पर बात करते हुए उसके पीछे से गुजरता है. जिसपर लड़की कहती है कि जीरो सिविक सेंस है. वो कहती है कि कोई वीडियो बना रहा हो, बीच में घुस जाओ भाई, कहां है सिविक सेंस? लड़की कहती है कि कोई सॉरी या गलती से निकल गया, कुछ भी नहीं. बस निकल जाएंगे भाई. मुझे ऐसी छोटी-छोटी चीजें बहुत इरिटेट करती हैं.
लड़की पर यूजर्स उठा रहे सवाल-
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि ये इंफ्लुएंसर्स हर पब्लिक प्लेस को अपनी निजी संपत्ति क्यों समझते हैं? ये लड़की चाहती है कि पूरी जगह बंद कर दी जाए, ताकि वो अपनी फिटनेस चेक कर सके.
एक यूजर का कहना है कि जब वो इंस्टाग्राम रील शूट कर रही होती है तो दुनिया क्यों नहीं रुक जाती है?
मेट्रो स्टेशन पर वायरल वीडियो-
इसी तरह के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर हैं. जिसमें सिविक सेंस को लेकर बात की गई है. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की मेट्रो स्टेशन पर वीडियो शूट कर रही है और पीछे से मेट्रो आ जाती है तो लड़की चिढ़ जाती है और कहती है कि जीरो सिविक सेंस है. वो मेट्रो ड्राइवर को कहती है कि उसको ये नहीं दिख रहा कि कोई वीडियो बना रहा है. कम से कम वो उतरकर मुझसे सॉरी तो कह दे.
एक यूजर ने इसपर कमेंट किया है कि मेट्रो वाले थोड़ा देख लो यार.
ये भी पढ़ें: