Jaipur: शादी में नाच रहे थे बाराती, मंडप में बैठी थी दुल्हन, अचानक भाग गया दूल्हा, दोस्तों के पकड़े जाने पर खुला रहस्य

राजस्थान के जयपुर में शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूल्हा मंडप से भाग निकला. शादी की पूरी तैयारी हो गई थी. बाराती बैंड-बाजा पर नाच-गा रहे थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा मंडप छोड़कर होटल से ही फरार हो गया. लेकिन जब दूल्हे के दोस्तों को पकड़ा गया तो सच्चाई सामने आई.

The groom absconded from the mandap
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

राजस्थान के जयपुर में शादी में बैंड-बाजा, बाराती भी खूब नाचे और मंडप भी सज कर तैयार था. दूल्हे और दुल्हन की एंट्री भी हो गई. सात फेरों के लिए दोनों मंडप में भी बैठ गए. लेकिन जैसे ही पंडित ने मंत्र पढ़ना शुरू ही किया, कुछ ऐसा हुआ कि हड़कंप मच गया. दूल्हा मंडप से भाग खड़ा हुआ. अफरातफरी का माहौल हो गया.

आरोपी दूल्हा, ED का छापा-
मामला जयपुर के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट का है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को छापेमारी की. ईडी के अधिकारी महादेव बेटिंग ऐप केस में वांछित सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. ईडी को भनक लगी कि आरोपी सौरभ चोरी छिपे शादी कर रहा है, जिसे पकड़ने के लिए ईडी ने रेड मारी. लेकिन चकमा देकर दूल्हा सौरभ आहूजा फरार हो गया.

दूल्हा भाग गया, दोस्त पकड़े गए-
दरअसल ईडी चाहती थी कि वांछित सौरभ आहूजा को फेरे होने के बाद पकड़ा जाए. लेकिन जैसे ही रेड मारी गई, सौरभ को इसकी भनक लग गई. ऐसे में वो बीच मंडप से उठकर फरार हो गया. बीच शादी से दूल्हे सौरभ के भागने के बाद उसकी दुल्हन और बाकी मेहमान हैरान हो गए. लेकिन जैसे ही ईडी ने शादी में आए इसी केस से जुड़े आरोपी प्रणवेंद्र समेत तीन लोगों को पकड़ा, तब मामले का पता चला. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने दुल्हन से भी पूछताछ की. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. यही नहीं, ईडी ने वर और वधु दोनों परिवारों से भी जानकारी जुटाई.

महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला-
जानकारी के अनुसार भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाज प्लेटफॉर्म में से एक महादेव बेटिंग एप के जरिए करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन के मामले में रायपुर प्रवर्तन निदेशालय की टीम जयपुर पहुंची थी. जहां उन्होंने आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए छापा मारा. लेकिन वांछित आरोपी ने ईडी अधिकारियों को ही चकमा देकर फरार हो गया. 

दरअसल भोपाल के रहने वाले आरोपी सौरभ आहूजा की फैमिली ने रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी पार्टी में प्लेन बुक करने में भूमिका निभाई थी. जिसके बाद रायपुर ईडी की टीम सौरभ आहूजा के पीछे पड़ी थी. लेकिन जब ईडी को भनक लगी कि सौरभ अपनी खुद की शादी के लिए जयपुर पहुंचा है तो पीछे-पीछे ईडी अधिकारी भी पहुंच गए. इसके बाद ईडी के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उस होटल में पहुंचे, जहां आहूजा फैमिली ठहरी हुई थी. लेकिन फिर भी सौरभ ने ईडी अधिकारियों को ही चकमा दे दिया. हालांकि ईडी अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्लाइट से उन्हें अपने रायपुर ले गई.

(विशाल शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED