अगर आप अक्सर पॉल्यूशन (धूल और प्रदूषण) के संपर्क में हैं या संतुलित आहार नहीं लेते, तो इसका असर सिर्फ स्वास्थ्य पर नहीं, बल्कि आपके बालों पर भी दिखता है. बालों में डैंड्रफ, बालों का झड़ना या सिर में जूएं (head lice) जैसी समस्याएं आम हो सकती हैं. जूं अक्सर सीधे संपर्क से फैलते हैं.
बनाए यह आसान-सा मास्क
हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में बताया कि सिर्फ दो सामग्री से इन तीनों समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
इस मास्क में ये दोनों सामग्री हैं:
आप पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मास्क बनाने और लगाने का तरीका
जावेद हबीब ने बताया कि मास्क बनाने के लिए:
मास्क हटाने की विधि
जावेद हबीब का कहना है कि आपका स्कैल्प साफ़ हो जाएगा. मास्क को रात भर लगाने की जरूरत नहीं, सिर्फ धोने से 10 मिनट पहले लगाएं. इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करना पर्याप्त है.
नोट: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी मेडिकल समस्या में हमेशा डॉक्टर की सलाह लें.
--------End-------