शादी- यह ऐसा शब्द है जिसे सुनकर कुछ लोग एक्साइटेड हो जाते हैं तो कुछ लोगों की हवाइयां उड़ जाती हैं. शादी जिंदगी का ऐसा इवेंट है जो हर देश, संस्कृति और समाज के लोगों के लिए मायने रखता है. आप शादी करें या न करें लेकिन इस पर बात जरूर होती है. दिलचस्प यह है कि दो लोगों की शादी पर एक पूरी इंडस्ट्री काम करती है.
Story Amour की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में शादी का कारोबार या कहें कि वेडिंग इंडस्ट्री लगभग 300 अरब डॉलर की है. साथ ही, एक अनुमान है कि यह इंडस्ट्री 2032 तक 600 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो जाएगी.
अब सवाल उठता है- हर साल असल में कितनी शादियां होती हैं?
भारत सिर्फ शादियों की संख्या के लिए ही नहीं बल्कि शादी के ग्रैंड लेवल के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है. जी हां, भारतीय शादी सिर्फ दो लोगों तक सीमित नहीं है बल्कि यह सिर्फ एक इंवेंट से कहीं ज्यादा है. हमारे यहां शादी में परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ दोस्त-सहकर्मी भी शामिल होते हैं. अलग-अलग समुदायों की परंपराओं के हिसाब से अलग-अलग रीति-रिवाज होते हैं. इस तरह भारतीय शादी एक ग्रैंड अफेयर है और यह विदेशियों को भी आकर्षित कर रहा है.
भारतीय शादी में विदेशियों की दिलचस्पी
हर साल भारत में लाखों विदेशी टूरिस्ट घूमने आते हैं. लेकिन अब बहुत से विदेशी भारतीय शादियां अटेंड करने भारत आ रहे हैं. जी हां, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और बहुत से देशों के लोग भारतीय शादियों का हिस्सा बनना चाहते हैं और यहां के कल्चर का अनुभव लेना चाहते हैं. भारतीय शादियों का विदेशियों में इतना आकर्षण है कि वे इसके लिए पैसे देने को तैयार हैं.
जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि अलग-अलग देशों के लोग भारतीय शादी अटेंड करने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं. टिकट लेकर शादी अटेंड करने का ट्रेंड इतना है कि ऑस्ट्रेलिया में एक फर्म इसी कॉन्सेप्ट से लाखों कमा रही है. Join My Wedding नामक कंपनी इसी कॉन्सेप्ट पर काम करती है जहां कोई भी भारतीय अपनी शादी में विदेशियों को बुला सकता है और विदेशी गेस्ट इसके लिए उन्हें पैसे देते हैं.
क्या है Join My Wedding कॉन्सेप्ट?
ऑस्ट्रेलियन कंपनी, JoinMyWedding की शुरुआत आठ साल पहले ओरसी परकान्यी ने की थी. ओरसी टीनेज उम्र में हंगरी से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं और इस कारण उन्होंने अपने बहुत से दोस्तों की शादियां मिस कीं. एक बार जब वह अपने होमटाउन गईं तो उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई, जिसने उन्हें बताया कि वह गर्मी की छुट्टियों में अलग-अलग शादियां अटेंड करेगी. साथ ही, उस लड़की ने ओरसी के साथ एक भारतीय शादी का अनुभव शेयर किया.
तब उन्हें आइडिया आया कि जरूरी नहीं कि हम सिर्फ अपने जानने वालों की शादियां ही अटेंड करें, शादी तो अनजाने लोगों की भी अटेंड की जा सकती है. इस आइडिया से शुरुआत हुई Join My Wedding की. ओरसी ने News Mo को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "लोग हमें बताते हैं कि वे लगातार सर्च करते हैं कि इंडियन वेडिंग कैसे अटेंड करें और इस कीवर्ड को सर्च करने पर सबसे पहले हमारा नाम (जॉइन माय वेडिंग) आता है."
कैसे काम करता है Join My Wedding?
ओरसी का कहना है कि Join My Wedding विदेशी टूरिस्ट और शादी करने वाले कपल- इन दोनों के बीच मैचमेकर का काम करता है. कोई भी भारतीय कपल अगर चाहता है कि उनकी शादी में विदेशी मेहमान आएं तो वे https://www.joinmywedding.com/ पर रजिस्टर कर सकते हैं.
साल 2024 में भारतीय शादी अटेंड करने वाली अमेरिकन गेस्ट, एमिली ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह उनके लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है. और टिकट के लिए जो कीमत उन्होंने दी, वह ऐसे भी वे शादी के गिफ्ट के तौर पर कपल को देतीं. उन्होंने कहा कि अमेरिकन शादियां भारतीय शादी से बहुत अलग हैं. शादियों का स्केल बहुत अलग है. यहां लोग शादियां सिर्फ अटेंड नहीं करते बल्कि इसका हिस्सा होते हैं.
ओरसी का कहना है कि यहां शादी सिर्फ दो लोगों को नहीं दो समुदायों को करीब लाती है और यह अनुभव बहुत अच्छा होता है. दूल्हा-दुल्हन के लिए भी यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है. इससे नए रिश्ते बनते हैं. बहुत सी कहानियां हैं जहां लोग बताते हैं कि कैसे शादी अटेंड करने के बाद भी वे उन परिवारों से टच में रहते हैं.
फ्रांस में भी हुई शुरुआत
फ्रांस में कैटिया लेकास्की नामक महिला ने 'Invitin' नामक स्टार्टअप शुरू किया है. इस स्टार्टअप के जरिए अनजान लोगों की शादी का हिस्सा बना जा सकता है. यह भी JoinMyWedding की तरह काम करता है लेकिन अभी लोकल लेवल पर है. यहां लोग शादी अटेंड करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
कैटिया लेकास्की का कहना है कि इस पहल में 25 से 35 वर्ष की उम्र के युवा जोड़े सबसे ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. अजनबी मेहमानों को टिकट के लिए 10,000 से 15,000 रुपये तक खर्च करने होते हैं और कुछ नियमों का पालन करना होता है, जैसे:
दूल्हा-दुल्हन को मेहमानों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का दबाव नहीं होता, मेहमान खुद आपस में घुल-मिल जाते हैं. कैटिया लेकास्की पेरिस में ऐसी 6 शादियों की योजना बना चुकी हैं. कैटिया पहले घरों को इवेंट्स के लिए किराए पर देती थीं. उनकी 5 साल की बेटी अक्सर पूछती थी- हमें शादियों में क्यों नहीं बुलाया जाता? यहीं से इस स्टार्टअप का आइडिया आया.
अजनबियों को शादी में शामिल करने का यह ट्रेंड आधुनिक सोच और सांस्कृति के मेल का एक अनूठा उदाहरण है. यह न सिर्फ कपल को फाइनेंशियली हेल्प करता है, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक अनुभवों का भी अवसर देता है.
-------End-------------