Kanpur: बुलेट पर लाल जोड़े में दुल्हन, वायरल हो रहा Video

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. ये दुल्हन लाल जोड़े में नेशनल हाईवे पर बुलेट चला रही है. दुल्हन इस वीडियो में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. वो बिना हेलमेट के बुलेट चला रही है.

Video of bride on bike goes viral (Photo/Screengrab)
gnttv.com
  • कानपुर,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती बाइक चला रही है. इस वीडियो की खास बात ये है कि युवती दुल्हन के लाल जोड़े में है और वो बुलेट चला रही है. ये वीडियो कानपुर के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. वीडियों में दुल्हन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसको लेकर कमेंट कर रहे हैं.

बुलेट पर लाल जोड़े में दुल्हन-
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती दुल्हन के लिबास में लाल जोड़े में हाईवे पर बाइक चला रही है. यह वीडियो कानपुर के महाराजपुर इलाके में दिल्ली हावड़ा हाईवे का है, जहां पर नवोदय चौराहे के पास लड़की वीडियो में बाइक चलाते दिख रही है. इस दौरान लड़की पूरी तरह से सज-धजकर गाड़ी चला रही है. लाल जोड़े के साथ दुल्हन के हाथ में लाल चुड़ियां हैं. जबकि गले में हार पहनी हुई है. इसके साथ ही दुल्हन स्पोर्ट्स शूज पहनी हुई है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है. इस वीडियो में दुल्हन के साथ एक महिला भी दिख रही है.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन-
इस वीडियो में दुल्हन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रही है. दुल्हन हाईवे पर बिना हेलमेट के बाइक चला रही है. दुल्हन को अपनी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. वो हाईवे पर बिना हेलमेट के बुलेट दौड़ा रही है.

पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में जब क्षेत्र के एसीपी अभिषेक पांडे से बात की गई तो उनका कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. ये वीडियो कब का है और किसका है? इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि बाइक पर जो नंबर UP 78 H Y 2724 दर्ज है. यह नंबर सत्यम सिंह राजकुमार के नाम से रजिस्टर्ड है, जो पनौरी कानपुर के रहने वाला है.

(रंजय सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED