कर्नाटक के एक बुजुर्ग दंपति इन दिनों इंटरनेट पर खूब छाए हुए हैं. लोग उन्हें प्यार से अज्जा और अज्जी कहकर बुलाते हैं. ये बुजुर्ग दंपति कर्नाटक में एक छोटी सी खाने की दुकान चलाते हैं और केले के पत्ते में खाना परोसते हैं. दंपति का वीडियो रक्षित रॉय नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में अज्जा और अज्जी घर का बना खाना लोगों को केले के पत्ते पर परोसते नजर आ रहे हैं. लोगों को यहां 50 रुपये में अनलिमिटेड खाना मिलता है जिसमें रसम, दाल, फ्राइस, अचार, सलाद और दही जैसी चीजें होती हैं.
फूड ब्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
दंपति के होटल का नाम होटल गणेश प्रसाद है जिसे वो 1951 से चला रहे हैं. हालांकि लोग इसे अज्जा-अज्जी का होटल के नाम से जानते हैं. बुजुर्ग दंपति जिस प्यार और मोहब्बत से लोगों को खाना परोसते हैं यह इस जगह की सबसे खास बात है. वीडियो शेयर करते हुए रक्षित ने कैप्शन दिया, "यह जगह मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव बन गई. यहां आपको बहुत ही कम दाम में घर का बना खाना खाने को मिलता है. इससे भी अधिक इस पुराने जोड़े से आपको जो स्नेह मिलता है वह अविश्वसनीय है. वे निश्चित रूप से हमसे अधिक प्यार के पात्र हैं. उन्हें देखकर आपको अपने दादा-दादी की याद आ जाएगी. अज्जा अज्जी माने सिर्फ एक भोजनालय से बहुत ज्यादा है."
लोगों ने लुटाया प्यार
वीडियो अब तक 2 लाख 31 हज़ार से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. ज्यादातर लोगों ने जहां दिल वाले इमोजी बनाकर दादा-दादी पर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा –इस प्यारे से कपल के लिए हैट्स ऑफ. वहीं बहुत से लोगों ने इसी तरह के अपने कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए.