Tulsi Growth Tips: थोड़ी सी चायपत्ती से खिलखिला उठेगा तुलसी का पौधा, जानें कैसे तैयार करें खाद...

यह घरेलू उपाय न केवल तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है.

Tulsi Plant Growth Tips
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और पूजनीय माना जाता है. इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय बताया गया है. घर में तुलसी का पौधा होने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और वातावरण शुद्ध माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार तुलसी पूजा करने से पापों का नाश होता है और मन को शांति मिलती है. 

इसकी पूजा रोज सुबह की जाती है. कई धार्मिक कार्यों में तुलसी दल का उपयोग होता है, जैसे विष्णु पूजा, राम पूजा, सत्यनारायण कथा और भोग में भी तुलसी अर्पित की जाती है. इसके अलावा तुलसी को केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद में औषधीय गुणों के कारण भी बेहद लाभकारी माना गया है. इसे स्वास्थ्य, भक्ति और शुभता का प्रतीक कहा जाता है.

कई बार घर में लगे तुलसी के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है. तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए घरेलू खाद का उपयोग करना एक आसान और प्रभावी तरीका है. इसके लिए चाय पत्ती और हल्दी से बने दो खाद तुलसी के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा बना सकते हैं. जानते हैं इन खादों को बनाने और उपयोग करने का तरीका.

चाय पत्ती से बनी खाद
चाय पत्ती से खाद बनाने के लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी लें. इसमें एक चम्मच फ्रेश चाय पत्ती डालें. ध्यान दें कि चाय पत्ती फ्रेश होनी चाहिए, इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती का उपयोग न करें. इसे एक दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि चाय पत्ती के पोषक तत्व पानी में अच्छे से मिल जाएं. अगले दिन इस मिश्रण को चार्ली की मदद से छान लें. छानने के बाद इसमें 1 लीटर पानी और मिलाएं. इस तैयार खाद को तुलसी के पौधे में डालें.

हल्दी से बनी खाद
दूसरी खाद हल्दी पाउडर से बनाई जाती है. इसके लिए 1 लीटर पानी लें और उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और इसे स्प्रे बोतल में भर लें. इस हल्दी वाले पानी को तुलसी के पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पौधे को बीमारियों से बचाते हैं और उसकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं.

तुलसी के पौधे की ग्रोथ पर असर
इन दोनों खादों का उपयोग करने से तुलसी के पौधे की ग्रोथ में शानदार सुधार देखने को मिलेगा. पौधे की पत्तियां अधिक हरी-भरी और स्वस्थ दिखेंगी. चाय पत्ती से बने खाद में मौजूद पोषक तत्व पौधे की जड़ों को मजबूत करते हैं, जबकि हल्दी का स्प्रे पौधे को बीमारियों से बचाता है.

यह घरेलू उपाय न केवल तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है. इन खादों को बनाना आसान है और यह पूरी तरह से प्राकृतिक हैं. अगर आप अपने तुलसी के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो इन उपायों को जरूर अपनाएं.

 

Read more!

RECOMMENDED