अब अगर कोई सोशल मीडिया पर आपको ताना मारे कि 'कुछ लोगों को लगता है…', तो नाराज़ होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, यह एक ट्रेंड है. इस ट्रेंड में लोग व्हाट्सएप स्टोरी के फनी स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. लोग किसी भी आम सोच या विचार को लेकर रील बना रहे हैं, जो वास्तविकता से थोड़ी अलग होती है, लेकिन फिर भी लोग इस मीम से खुद को जोड़ पा रहे हैं.
अब भगवान भी बन चुके हैं इस ट्रेंड का हिस्सा
इस ट्रेंड में अब भगवान भी शामिल हो चुके हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, जिसमें विष्णु भगवान के नाम से व्हाट्सएप स्टोरी का स्क्रीनशॉट बनाया गया है और लिखा गया है कि 'कुछ लोगों को असुरों को आशीर्वाद देने से फुर्सत ही नहीं है.'
वहीं, कुछ यूज़र्स ने हनुमान जी और सूर्य देव को भी इस ट्रेंड में शामिल कर लिया है. सूर्य देव के नाम से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा गया, 'कुछ लोगों को लगता है मैं एक आम हूं और वह एक ही वाइट में सनसेट करा देंगे.'
कृष्ण-राधा जी के भक्त इस ट्रेंड में कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने राधा जी के नाम से मीम बनाया, 'कुछ लोगों को लगता है वह माखन चोरी करेंगे, मटकी फोड़ेंगे और किसी को पता नहीं चलेगा.' इस रील को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इसी तरह इस ट्रेंड में शिव जी और माता पार्वती की हल्की-फुल्की नोकझोंक भी दिखाई गई है, जिसे लोग काफी क्यूट और मनोरंजक बता रहे हैं.
वहीं, मां यशोदा और कृष्ण के ऊपर भी मीम बनाए गए. किसी ने लिखी कि 'कुछ बच्चे मां-बाप के नाक में दम कर देते हैं.'
नहले पर दहला तो तब था जब शिव जी के नाम से एक स्टेटस मीम सोशल मीडिया पर देखने को मिला. उसमें लिखा था, 'कुछ लोगों को लगता है मैं उनके भक्ति वाले स्टेटस देखता हूं.' जिसके जबाव में एक यूजर ने लिखा 'जो स्टेटस डाल सकता है वह देख भी सकता है'
यह सारे मीमी जम कर वायरल हो रहे हैं और लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं. अकसर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहा है, लेकिन ये ट्रेंड लोगों को सच में बहुत मजेदार लग रहा है और लोगों को पसंद भी खूब आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें