Lemon Peels Uses: नींबू के छिलकों को फेंकने की बजाय घर के इन 5 कामों में करें इस्तेमाल

नींबू के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक तेल और एसिडिटी इन्हें एक बेहतरीन क्लीनिंग और फ्रेशनिंग एजेंट बनाते हैं.

Uses of Lemon Peels
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

नींबू के छिलके सिर्फ कचरे में फेंकने की चीज़ नहीं हैं, बल्कि घर के कई कामों में काम आ सकते हैं. इनमें मौजूद प्राकृतिक तेल और एसिडिटी इन्हें एक बेहतरीन क्लीनिंग और फ्रेशनिंग एजेंट बनाते हैं. यहां नींबू के छिलकों के 5 शानदार उपयोग बताए जा रहे हैं:

1. प्राकृतिक क्लीनर बनाएं

  • नींबू के छिलकों को सफेद सिरके में कुछ दिनों के लिए डुबोकर रखें.
  • इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और किचन प्लेटफॉर्म, गैस स्टोव और सिंक को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.
  • इससे न केवल गंदगी साफ होती है, बल्कि खुशबू भी आती है.
  •  

2. फ्रिज की बदबू दूर करें

  • नींबू के छिलकों को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर फ्रिज में रखें.
  • ये बदबू सोख लेते हैं और फ्रिज को फ्रेश महक देते हैं.

3. बर्तन चमकाने के लिए

  • बर्तनों पर जमी चिकनाई को हटाने के लिए नींबू के छिलकों पर नमक डालकर बर्तन रगड़ें.
  • ये प्राकृतिक स्क्रबर का काम करते हैं और बर्तनों को चमकदार बनाते हैं.

4. कीड़े-मकौड़ों से बचाव

  • नींबू के छिलकों को चीनी और नमक के साथ मिलाकर रसोई के कोनों में रखें.
  • इसकी तेज़ खुशबू से चींटियां और अन्य कीड़े-मकौड़े पास नहीं आते.

5. रूम फ्रेशनर या पोटपौरी

  • नींबू के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें या वैसे ही सूखे छिलकों को कपड़े की थैली में भरकर अलमारी या कमरे में रखें.
  • इससे प्राकृतिक सुगंध आती है.

------End-----

Read more!

RECOMMENDED