इंटरनेशनल ब्रांड लुई वितों के Men's Spring/Summer 2026 कलेक्शन ने फैशन की दुनिया में हलचल मचा दी है और इस बार भारत इसके सेंटर में है. इस लग्जरी हाउस ने भारतीय शिल्प कौशल से प्रेरणा ली है, लेकिन सबसे खास क्या है? ऑटोरिक्शा जैसा आकार वाला एक हैंडबैग. जी हां, इस हैंडबैग को देखकर आप चौंक जाएंगे.
एलवी का ऑटोरिक्शा बैग वायरल
ऑफिशियल रनवे पर नहीं बल्कि री-सी सेशन के दौरान अनावरण किए गए इस बैग को सबसे पहले एक इंस्टाग्राम यूजर, @dietparatha ने देखा और शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए चुटीले कैप्शन के साथ लिखा: “क्या इस बैग ने मुझे अपना बना लिया है? मज़ाक कर रहा हूं.. NRI इसके लिए पागल हो जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, “काश उन्होंने इसे कल रात रनवे पर शोकेस किया होता. मैंने इसे आज सुबह री-सी के दौरान एक शेल्फ के ऊपर देखा."
लुई वितों के सिग्नेचर मोनोग्राम्ड लेदर से तैयार किया गया यह बैग भारत के पॉपुलर तीन-पहिया ऑटो को बटररी टेक्सचर में फिर से पेश कर रहा है, जिसमें छोटे हैंडलबार और पहिए हैं. यह कला हाई फैशन और स्ट्रीट नॉस्टैल्जिया के बीच लाइन्स को ब्लर कर रहा है.
नया नहीं है कॉन्सेप्ट
हालांकि, लुई वितों के लिए यह कॉन्सेप्ट नया नहीं है, हवाई जहाज से लेकर लॉबस्टर तक के आकारों में ब्रांड एक्सेसरीज़ बना चुकी है. लेकिन यह ऑटोरिक्शा वर्जन लोगों को पसंद आ रहा है क्योंकि यह जमीन से जुड़ा है और भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. हैंडबैग की कीमतें अभी नहीं बताई गई हैं लेकिन उम्मीद यही है कि यह बैग भारी लक्जरी कीमत का होगा.
सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स
इस ऑटो-रिक्शा बैग ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है. फैशन प्रेमियों और मीम-मेकर्स ने इस पर कमेंट्स किए. एक यूजर ने कहा, “ज़रूरत है! लेकिन मैं चांदनी चौक वर्जन का इंतज़ार करूंगा.” दूसरे ने पूछा, "क्या ऑटो अब इस बैग से सस्ता है?" किसी ने तो यह भी सुझाव दिया, “तो क्या वे इसकी कीमत मीटर के हिसाब से तय करेंगे?”