सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र में इंस्टाग्राम से शुरू हुआ एक प्यार उस समय सनसनी बन गया, जब शादी के दिन दुल्हन अचानक गायब हो गई. युवक और युवती की इंस्टा चैट से शुरू हुई दोस्ती कुछ ही दिनों में रिश्ते में बदल गई. दोनों ने फोन पर दो दिसंबर की शादी पक्की कर ली थी. घरवालों ने तैयारी पूरी कर ली, रिश्तेदार जुट गए और युवक पर हल्दी-तेल भी चढ़ गया. सहारनपुर के बड़ागांव से बरेली जानी थी बारात, दुल्हन ने सिर्फ इतना तो बताया की बारात लेकर बरेली आना है लेकिन न तो गांव का एड्रेस और न ही मोहल्ले का नाम बताया.
शादी के उत्साह में दुल्हा सजे धजे घोड़ी पर बैठा और बैंड-बाजों की धुन के साथ बारात लेकर देवबंद रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया. कुछ बाराती ट्रेन से जाने थे तो कुछ बाराती गाड़ी से, दूल्हे ने दुल्हन को फोन मिलाया, ताकि एग्जैक्ट लोकेशन मिल सके. जहां दुल्हन की बारात लेकर जानी है. लेकिन फोन कॉल कट गया. बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद युवती का फोन पूरी तरह स्विच ऑफ मिलना शुरू हो गया.
घंटो चली फोन मिलाने की कोशिश
दूल्हा लगभग दो घंटे तक कोशिश करता रहा और इंतज़ार के बाद बारातियों में चर्चा की हवा फैलने लगी. दूल्हे ने एक बार फिर आखिरी कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. पूरा माहौल बदल गया, लोगों के चेहरे उतर गए और मजबूरी में दूल्हा बारात सहित वापस लौटने को तैयार हुआ. रास्ते भर लोग हैरानी से इस अनोखी “इंस्टाग्राम वाली शादी” पर बातें करते रहे.
मिला था दहेज में कार का लालच
युवती ने युवक को दहेज में कार देने का भरोसा भी दिलाया था. इसी उम्मीद में युवक कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ सहारनपुर के शो रूम जाकर ब्रेज़ा कार तक चुन आया था. घटना से गांव में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. जब इस पूरे मामले की जानकारी दूल्हे के परिवार से जानी चाहिए तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि न तो हमारी फोटो और न ही हमारा नाम कहीं भी आना चाहिए क्योंकि हमारे समाज में पहले ही बहुत बेज्जती हो चुकी है, यही कहकर उन्होंने मामले को रफा दफा कर दिया, हालांकि अभी तक दूल्हे के परिवार ने थाने में कोई तहरीर भी नहीं दी है.
ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह राणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि 2 दिसंबर को बडगांव क्षेत्र से बरेली में बरात जानी थी, लेकिन जब दुल्हन से संपर्क टूट गया जिसके बाद बारात को रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा, पूरे क्षेत्र में यह बारात चर्चा का विषय बनी हुई है.