यूपी के कौशांबी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की ताकत और टेक्नोलॉजी की उपयोगिता दोनों को एक साथ दिखा दिया. यहां पिपरी थाना क्षेत्र के एक 20 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया. जैसे ही यह पोस्ट मेटा (Meta) तक पहुंचा, तुरंत एक अलर्ट जारी किया गया. इस अलर्ट ने पुलिस को सक्रिय कर दिया और कुछ ही घंटों में युवक की जान बच गई.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया ‘सुसाइड प्लान’
पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के गौहर अली का पूरा मजरा औंधन गांव का है. यहां रहने वाला वेद कुमार पाल, उम्र 20 साल, पुत्र राम बाबू पाल, स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. कुछ दिनों पहले ही वह अपने गांव लौटा था. रविवार की रात अचानक वेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही.
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्ट लाइव हुआ, मेटा की सिक्योरिटी टीम सक्रिय हो गई. इंस्टाग्राम की यूआरएल आईडी और लोकेशन ट्रेस कर ली गई और तुरंत लखनऊ पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा गया.
मेटा अलर्ट से हरकत में आई पुलिस
मेटा से अलर्ट मिलते ही लखनऊ पुलिस ने बिना देर किए कौशांबी पुलिस को युवक की जानकारी भेजी. इसके बाद पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने अपनी टीम को तुरंत गांव भेजा. पुलिस टीम ने युवक को घर से थाने बुलवाया और उससे पूछताछ की.
युवक से जब पुलिस ने पूछा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, तो वह कोई ठोस कारण नहीं बता पाया. हालांकि, उसने स्वीकार किया कि पोस्ट करना उसकी गलती थी. बाद में युवक ने लिखित माफीनामा दिया और भविष्य में कभी ऐसी हरकत न करने का वादा भी किया.
परिवार और पुलिस ने जताया आभार
पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिवार ने मेटा और पुलिस दोनों का शुक्रिया अदा किया. उनका कहना है कि अगर समय रहते यह अलर्ट न भेजा जाता तो वेद की जान जा सकती थी.
कौशांबी के एसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “मेटा द्वारा जारी अलर्ट के बाद युवक को पुलिस टीम ने थाने बुलाया था. युवक से पूछताछ की गई और उसने लिखित माफीनामा दिया है. फिलहाल उसे परिवार के हवाले कर दिया गया है.”
(अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)