Man Fakes Own Kidnapping: प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए किया खुद का अपहरण, अपने ही परिजनों से मांगी फिरौती, युवक के शैतानी दिमाग का कमाल, अब जेल में कटेगी जिंदगी

गंगेश्वरी गांव के रहने वाले हरिओम ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने ही परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग डाली लेकिन जब परिजनों ने डर के मारे पुलिस को सूचना दी, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

symbolic image of kidnapping
gnttv.com
  • अमरोहा,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • अपने ही परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी
  • युवक के शैतानी दिमाग का कमाल,

यूपी के अमरोहा में प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली और अपने ही परिजनों से 5 लाख की फिरौती की मांग कर डाली. डरे हुए परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की तो हैरान करने वाला वाला सच सामने आया.

2 जुलाई से लापता था युवक
दरअसल यूपी के अमरोहा का रहने वाला हरिओम 2 जुलाई से घर से गायब था. घरवालों को उसके मोबाइल से कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज मिले, जिनमें बताया गया कि हरिओम का अपहरण हो गया है और उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती देनी होगी. परिजन घबरा गए और तुरंत रहरा थाना पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने लगाया सर्विलांस, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और सर्विलांस टीम को एक्टिव किया. लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम हरियाणा पहुंची, जहां से हरिओम को बरामद कर लिया गया. शुरुआती जांच में कोई अपहरणकर्ता नहीं मिला, जिससे पुलिस को शक हुआ.

प्रेमिका से बचने के लिए बनाई थी झूठी कहानी
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर हरिओम ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन अब वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर वह घर से भाग गया और फिरौती की झूठी कहानी रच डाली.

पुलिस भी रह गई हैरान
हरिओम ने व्हाट्सएप के ज़रिए अपने ही परिवार से 5 लाख रुपये की मांग की ताकि उन्हें डराया जा सके और वह शादी से बच सके. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल हरिओम को फर्जी अपहरण की योजना, झूठी सूचना देने और परिजनों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!

RECOMMENDED