Meerut: मेरठ कांड पर एक्शन का असर! टोल प्लाजा पर जवानों को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं टोल कर्मी

मेरठ में सेना के एक जवान के साथ मारपीट के मामले में पुलिस और NHAI की कार्रवाई का असर टोल प्लाजा पर दिखने लगा है. जगह-जगह से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जिसमें सेना के जवानों को टोल प्लाजा पर सम्मान दिया जा रहा है. टोल कर्मी सेना के जवानों को सैल्यूट कर रहे हैं.

Meerut Toll Plaza
gnttv.com
  • मेरठ,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सेना के जवान के साथ भुनी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट की घटना के बाद NHAI और पुलिस का जे एक्शन हुआ, उसके बाद कई टोल प्लाजा पर सुधार होता दिख रहा है. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें टोल प्लाजा पर सेना की गाड़ी निकलने पर उन्हें टोलकर्मी सैल्यूट करते नजर आ रहे है. 

टोल प्लाजा पर सेना के जवानों को सम्मान-
मेरठ में सेना के जवान के साथ मारपीट की घटना पर NHAI के एक्शन का असर ट्रोल प्लाजा पर हो रहा है. अब जगह-जगह टोल प्लाजा पर सेना के जवानों को सम्मान दिया जा हाँ है. दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टोल कर्मी सेना की गाड़ी को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना की गाड़ी टोल प्लाज से गुजर रही है और टोलकर्मी सामने खड़े होकर सैल्यूट कर रहे हैं. टोलकर्मी फौजियों को सैल्यूट ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनको पानी पिला रहे हैं.

जवान के साथ हुई थी मारपीट-
दरअसल मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनाल हाईवे पर स्थित भूमि टोल प्लाजा पर 17 अगस्त की रात को सेना के एक जवान कपिल के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये मामला इतना बढ़ गया था कि ग्रामीणों ने जाकर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की थी. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई. पुलि ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनको गिरफ्तार कर लिया था.

NHAI ने लिया था सख्त एक्शन-
सेना के जवान के साथ मारपीट के मामले में NHAI ने भी टोल प्लाजा पर बड़ा एक्शन लिया था. NHAI ने टोल प्लाजा पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही टोल प्लाजा पर काम कर रही कंपनी का अनुबंधन समाप्त करने और आगे किसी टोल प्लाजा का काम न देने की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जिसमें लगता है कि टोलकर्मी अब सुधारते नजर आ रहे हैं. पुलिस और NHAI के द्वारा की गई कार्रवाई का असर अब मेरठ के तमाम टोल प्लाजा पर साफ दिखाई देने लगा है.

(मोहम्मद उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED