वाइफ की बिल्ली को देखकर भौंकता रहता था हसबैंड का पेट डॉग, 8 महीने में तलाक की कगार पर पहुंची शादी

पालतू जानवरों से प्यार करना आम बात है, लेकिन मध्य प्रदेश में एक आईटी इंजीनियर जोड़े के लिए यही प्यार उनकी शादीशुदा जिंदगी में विवाद का कारण बन गया। सिर्फ आठ महीने पहले लव मैरिज करने वाले इस पति-पत्नी का रिश्ता अब तलाक की कगार पर है.

पालतू जानवरों की लड़ाई ने पति-पत्नी को तलाक की दहलीज पर पहुंचाया
gnttv.com
  • भोपाल,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • पति के कुत्ते और पत्नी की बिल्ली के बीच लगातार हो रही लड़ाई
  • कुत्ता और बिल्ली की दुश्मनी बनी विवाद की जड़

पालतू जानवरों से प्रेम करना सामान्य बात है, लेकिन एमपी में एक आईटी इंजीनियर पति-पत्नी का यही शौक उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए संकट का कारण बन गया है. सिर्फ आठ महीने पहले लव मैरिज करने वाले इस जोड़े का रिश्ता अब तलाक की कगार पर है और वजह है पति के पालतू कुत्ते और पत्नी की बिल्ली के बीच की लड़ाई.

शादी से पहले पनपा था प्रेम, शादी के बाद शुरू हुआ टकराव
कपल पैट लवर है और पालतू जानवरों के प्रति प्यार की वजह से ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और दिसंबर 2024 में उन्होंने शादी कर ली. युवक भोपाल निवासी है और युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. शादी के बाद जब पत्नी अपने साथ पालतू बिल्ली लेकर आई. शुरुआत में तो सब ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे पति और पत्नी में अपने पालतू जानवरों की वजह से विवाद होने लगा. दरअसल, पति के पास पहले से पालतू कुत्ता, खरगोश और फिश टैंक में कई मछलियां थीं.

कुत्ता और बिल्ली की दुश्मनी बनी विवाद की जड़
पत्नी का आरोप है कि पति का पैट डॉग उसकी बिल्ली को देखकर लगातार भौंकता है जिससे उसकी बिल्ली डरी-सहमी रहती है और कई बार खाना भी नहीं खाती. वहीं पति का आरोप है कि पत्नी की बिल्ली फिश टैंक के पास बैठकर अक्सर उसकी मछलियों पर नजर गड़ाए रहती है. यही नहीं वो पैट डॉग को लेकर कई बार हिंसक भी हो जाती है.

मामला पहुंचा कुटुंब न्यायालय
जब विवाद बढ़ा तो दोनों ने एक दूसरे से तलाक मांग लिया जिसके बाद मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया. काउंसलर शैल अवस्थी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि कपल की शादी को अभी आठ महीने ही हुए हैं और दोनों ही पैट लवर हैं. पालतू जानवरों की वजह से दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है जिस पर काउंसलिंग का एक राउंड हो चुका है और अगले राउंड की काउंसलिंग अक्टूबर के महीने में रखी गई है.

-रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट

----------समाप्त-----------

Read more!

RECOMMENDED