मुंबई में एक असाधारण घटना सामने आई है, जहां राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला की वीडियो कॉल के जरिए डिलीवरी कराई गई. यह वाकया मंगलवार की रात करीब 12:40 बजे की है, जब एक लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
फरिश्ता बनकर आया विकास-
इस घड़ी में महिला की मदद के लिए विकास दिलीप बेद्रे नाम का युवक सामने आया. विकास गोरेगांव रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट के लिए ट्रेन में सवार हुए थे. लेकिन जब ट्रेन राम मंदिर स्टेशन के पास पहुंची तो महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान ट्रेन में मौजूद विकास ने हालात को समझा और लोकल ट्रेन की चेन पुल्लिंग की और ट्रेन को राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया.
वीडियो कॉल पर महिला की डिलीवरी-
राम मंदिर स्टेशन पर न तो कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध थी और न ही मौके पर एंबुलेंस मौजूद थी. इस हालात में विकास ने अपनी दोस्त डॉक्टर देविका देशमुख को फोन मिलाया और महिला की स्थिति के बारे में बताया. डॉक्टर देविका ने हालात की गंभीरता को समझा और वीडियो कॉल के जरिए महिला की डिलीवरी कराई.
मां और बच्चा दोनों स्वस्थ-
डॉक्टर देविका ने वीडियो कॉल पर डिलीवरी का पूरा प्रोसेस गाइड किया. महिला ने स्टेशन पर ही एक सेहतमंद बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने मां और बच्चे की देखभाल में सहयोग किया. इसके बाद महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. स्टेशन पर मौजूद हर किसी ने विकास और डॉक्टर देविका की तारीफ की.
यह घटना न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अगर इच्छाशक्ति और सही दिशा मिले, तो किसी की जान बचाई जा सकती है. रेलवे प्रशासन ने भी विकास और डॉ. देविका को उनकी तत्परता के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे मामलों के लिए स्टेशन पर मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.
(शिवशंकर तिवारी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: