गुड़हल का पौधा न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि इसके रंग बिरंगे फूल पूजा में भी खासतौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन अक्सर लोगों को यह शिकायत रहती है कि उनके गमले में लगा गुड़हल का पौधा कम फूल देते है. अगर सही तरीके से गुड़हल की देखभाल की जाए, तो ये गमले में भी आपको खूब फूल दे सकता है. आज इस खबर में आपको बताएंगे कि गमले में गुड़हल का पौधा कैसे लगाना है, इसकी देखभाल कैसे करनी है और बरसात के मौसम में इसके लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है.
गुड़हल के लिए कौन सा गमला सही रहता है?
गुड़हल के लिए मिट्टी भुरभुरी, उपजाऊ और अच्छी जलनिकासी वाली होनी चाहिए. आप बगीचे की मिट्टी में गोबर की खाद और रेत मिलाकर मिश्रण तैयार करें. 12–14 इंच का गमला शुरुआत के लिए बेहतर रहता है ताकि जड़ों को फैलने की जगह मिले.
गुड़हल में ज्यादा फूल पाने के लिए क्या करें?
गुड़हल को धूप बेहद पसंद है. इसे कम से कम 4 से 6 घंटे की सीधी चाहिए होती है. पौधे को जितनी ज्यादा धूप मिलेगी, उतने ज्यादा फूल खिलेंगे. ध्यान रखें कि पौधे को अंधेरी जगहों पर न रखें, वरना पत्तियां तो रहेंगी पर फूल नहीं आएंगे. इसके अलावा हर 15 दिन में फूल बढ़ाने वाली खाद दें और मुरझाए फूल तथा टहनियों को काटते रहें.
गुड़हल के लिए कौन सी खाद अच्छी होती है?
महीने में एक बार गोबर की सड़ी हुई खाद डालें.
अगर संभव हो तो नीम खली और बोन मील भी मिला सकते हैं.
अगर कैमिकल रासायनिक विकल्प चाहिए तो एनपीके (10:10:10) की थोड़ी मात्रा डाल सकते हैं, लेकिन ऑर्गेनिक खाद ज्यादा सुरक्षित होती है.
पौधे में अगर फूल नहीं आ रहे हैं तो मिट्टी में पोटाश की कमी हो सकती है, ऐसे में केले के छिलके या पोटाश वाली खाद डालें.
गुड़हल पर अक्सर कीड़े लग जाते हैं. इनसे बचने के लिए नीम का तेल या साबुन के पानी का छिड़काव करें.
गुड़हल के पौधे को दिन में कितनी बार पानी देना चाहिए?
गर्मियों में पौधे को हर दूसरे दिन या जरूरत पड़ने पर रोज पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी ज्यादा देर तक जमा न रहे. सर्दियों में सप्ताह में 1–2 बार पानी देना पर्याप्त होता है. पानी तभी दें जब मिट्टी ऊपर से सूखी दिखे.
गुड़हल का पौधा कितनी बार खाद डालने से अच्छा फूल देता है?
गुड़हल को हर 15–20 दिन में एक बार खाद देना अच्छा रहता है. इसके लिए आप गोबर खाद, वर्मीकंपोस्ट, या घर में बनी जैविक खाद (जैसे रसोई का किचन वेस्ट कम्पोस्ट) का इस्तेमाल कर सकते हैं. फूलों के समय फॉस्फोरस और पोटाश युक्त खाद देने से ज्यादा फूल आते हैं.