Sultanpur Police: अनोखी पहल! सुल्तानपुर में पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित हुई PGRU, जानें यह यूनिट कैसे करेगी काम  

जनता की समस्याओं की सुनवाई के लिए तो पुलिस है लेकिन पुलिस कर्मियों की परेशानियों का निदान कौन करेगा? पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सुल्तानपुर में एक अनोखी पहल शुरू की गई है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

Sultanpur Police
gnttv.com
  • लखनऊ,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

जनता की समस्याओं की सुनवाई के लिए तो पुलिस है लेकिन पुलिस कर्मियों की परेशानियों का निराकरण कौन करेगा? यह समस्या हमेशा से बनी रही लेकिन अब यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस कर्मियों के लिए भी सुनवाई का एक दरवाजा खुला है. सुल्तानपुर में पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस ग्रीवेंस रिड्रेसल यूनिट (PGRU) का गठन किया गया है यानी पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी एक यूनिट गठित कर दी गई है. क्या है पुलिस कि यह पीजीआरयू यूनिट और सुल्तानपुर में कैसे करेगी काम आइए जानते हैं. 

सिंगल विंडो सिस्टम की तर्ज पर काम करेगी यूनिट 
सुलतानपुर में पुलिस कर्मियों की समस्याओं के त्वरित एवं पारदर्शी समाधान के लिए एक नई पहल हुई है. सुल्तानपुर एसपी के पुलिस कार्यालय में पुलिस ग्रीवांस रिड्रेसल यूनिट का गठन किया गया है. यह यूनिट SINGLE WINDOW SYSTEM की तर्ज पर पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं का निदान करेगी. 

इन समस्याओं का होगा निदान 
पुलिस ग्रीवांस रिड्रेसल यूनिट का प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी होंगे. मोबाइल नंबर 7755068810 से पुलिस कर्मियों की समस्याओं की सुनवाई होगी. इसमें पुलिसकर्मी की वेतन विसंगति, एरियर भुगतान, इन्क्रीमेंट, जीपीएफ, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्थानांतरण चरित्र पंजिका, एलटीसी आदि से संबंधित समस्याएं इस यूनिट के माध्यम से पुलिस कर्मी दूर करवा सकते हैं.  

ऐसे दर्ज कर सकते हैं शिकायत 
पुलिस कर्मी अपनी समस्या सीधे PGRU व्हाट्सएप नंबर पर प्रार्थना पत्र भेजकर दर्ज कर सकते हैं. PGRU यूनिट सीधे एसपी सुल्तानपुर के अधीन काम करते हुए पुलिस कर्मियों की  समस्याओं का निस्तारण कर संबंधित पुलिस कर्मियों को फोन से भी सूचना देती है. पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाई गई सुल्तानपुर में यह PGRU यूनिट पुलिस कर्मियों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सेवाओं के बारे में बता रही है.

(संतोष कुमार की रिपोर्ट) 

 

Read more!

RECOMMENDED