संगम नगरी प्रयागराज में एक डिलीवरी बॉय ने ऐसा अजीबोगरीब कारनामा कर दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. हर तरफ उसी डिलीवरी बॉय की चर्चा है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस डिलीवरी बॉय ने क्या कर दिया. आइए हम आपको पूरी कहानी बताते हैं.
मामला प्रयागराज के सराय इनायत थाना का है. दलापुर गांव का रहने वाला रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल दुबे एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. ज्यादातर यह काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है. इसने बॉलीवुड फिल्म घरवाली बाहरवाली की तर्ज पर दो-दो शादियां कर डाली. पहली शादी इसने लव मैरिज की. वहीं दूसरी शादी परिवार की रज़ामंदी से अरेंज मैरिज कर ली. यानी एक पत्नी को शहर में रखा और दूसरी को घर में. लेकिन ज्यादा दिनों तक यह बात छुप नहीं सकी और जल्द ही उसका भांडा फूट गया.
कैसे हुआ खुलासा
रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल दुबे ने अपनी प्रेमिका खुशबू से नवंबर 2024 में लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के एक महीने बाद ही खुशबू को पता चला कि उसके पति राहुल ने दूसरी शादी भी कर रखी है. दूसरी शादी का खुलासा तब हुआ जब खुशबू ने अपने पति राहुल के मोबाइल पर फोन किया. लेकिन फोन राहुल ने नहीं उठाया बल्कि उसकी दूसरी पत्नी शिवांगी ने उठाया.
शिवांगी ने खुशबू से पूछा कि वह फोन क्यों कर रही है और उसे उसके पति को फोन न करने को कहा. उसने बताया कि वह उसकी पत्नी बोल रही है. तब खुशबू ने यह खुलासा किया कि उसकी शादी राहुल से पहले ही हो चुकी है. राहुल और खुशबू की एक बच्ची भी है. सबूत के तौर पर खुशबू ने मोबाइल पर ही शिवांगी को शादी के फोटोग्राफ भी भेजे. फिर क्या था, तीनों की शादीशुदा जिंदगी में बवाल मचना गया.
अब राहुल की दो-दो शादियां करने के खुलासे से हड़कंप मच गया. दोनों पत्नियों ने पति से इसका जवाब मांगा तो राहुल ने परिजनों के दबाव में शादी करने की बात कही.
पुलिस तक पहुंचा मामला
राहुल की पहली पत्नी खुशबू ने एक बच्ची को भी जन्म दिया है. खुशबू का आरोप है कि अब पति राहुल उसे छोड़ने की धमकी दे रहा है और अपने बच्चे को अपनाने से इनकार कर रहा है. इसको लेकर खुशबू ने पुलिस की मदद ली.
अब दूसरी पत्नी शिवांगी भी पति के धोखा देने से काफी परेशान है. उसने भी पति की शिकायत थाने में की. दोनों पत्नियों ने अपने पति राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने दो-दो शादियां करने के आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. हालांकि इस फिल्मी कहानी में एक-दो नहीं बल्कि तीन जिंदगियां बर्बाद हो गईं.