केरल के एक ट्रांस कपल जिया पावल (लड़का से लड़की बना ) और जाहद फाजिल (लड़की से लड़का बना) माता-पिता बन गया है. 8 फरवरी को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लड़की से लड़का बने ट्रांस जाहद फाजिल ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, ट्रांस कपल ने नवजात शिशु के लिंग का खुलासा नहीं किया है.
दोनों लोग ठीक हैं
ज़ाहद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है. जाहद ने बताया कि जब उनकी तस्वीर वायरल हुई थी तो कई लोगों मुझे मैसेज भेजे, जिससे मुझे ठेस पहुंची. हमारे बच्चे का जन्म उनके लिए हमारा जवाब है. जाहद फाजिल के साथी जिया ने कहा कि मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया.” जिया ने बताया कि जाहद और बच्चा दोनों ठीक हैं और स्वस्थ हैं.
ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने कहा, "सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए सुबह 9.30 बजे बच्चे का जन्म हुआ, क्योंकि डिलीवरी के समय शरीर में ज़ाहद का शुगर लेवल अधिक था."
स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी बच्चे के जन्म पर ट्रांसजेंडर कपल को बधाई दी और कहा कि जब भी वो कोझिकोड आएंगे तो उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे. मंत्री ने कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में IMCH (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान) के अधीक्षक से भी बात की और उन्हें सतर्क रहने और दोनों को मुफ्त में सभी आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जाहद का कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद इलाज चल रहा है.
वायरल हुई थी तस्वीर
21 साल की जिया पावल और 23 साल की उनके पार्टनर जहाद की हाल ही में प्रेग्नेंसी शूट वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिया एक डांसर है. सोशल मीडिया पर कपल की जो तस्वीरें वायरल हुई थीं उसमें जाहद बेबी बम्प के साथ प्रेग्नेंट नजर आ रहे थे. दोनों ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया था. जानकारी के मुताबिक जाहद और जिया पावल पिछले तीन साल से एक साथ रह रहे हैं. जिया का जन्म पुरुष के रूप में हुआ था जिसके बाद जेंडर चेंज कराकर वो महिला बन गई. जहाद का जन्म लड़की के रूप में हुआ था और जेंडर चेंज कराकर जाहद लड़का बन गया.