पुणे के एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट ने खाने की बर्बादी रोकने के लिए एक अनोखा नियम लागू किया है. रेस्टोरेंट ने अपने मेन्यू बोर्ड पर साफ लिखा है कि अगर ग्राहक अपनी प्लेट में खाना छोड़ते हैं, तो उन्हें 20 रुपये का जुर्माना देना होगा.
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस नियम की जानकारी एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर दी. उसने रेस्टोरेंट के मेन्यू बोर्ड की तस्वीर शेयर की, जिसमें सांभर 40 रुपये, मेदु वडा 45 रुपये और फुल मील 160 रुपये के दाम के साथ यह नोटिस भी था कि खाने की बर्बादी पर 20 रुपये का जुर्माना लगेगा.
तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों में बहस शुरू हो गई.
लोगों की अलग-अलग राय
जुर्माने की राशि पर बहस
कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि 20 रुपये की बजाय 200 रुपये का जुर्माना होना चाहिए, ताकि लोग खाने की अहमियत को गंभीरता से समझें. एक व्यक्ति ने तो यहां तक कहा कि रेस्टोरेंट्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और नोटिस बोर्ड पर जुर्माने की जानकारी दी जाए.
खाने की बर्बादी रोकने के उपाय
भारत में खाने की बर्बादी की स्थिति
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा खाना बर्बाद होता है. हर साल बड़ी मात्रा में खाना कचरे में चला जाता है, जबकि लाखों लोग भूखे रहते हैं.
पुणे के इस रेस्टोरेंट का नियम खाने की बर्बादी रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है. हालांकि, इसे लागू करते समय ग्राहकों के अधिकारों और खाने की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर भी ध्यान देना होगा.
--------------End----------------