देशभर में ऊंटों और रंगीन झूलों के लिए फेमस पुष्कर मेला एक बार फिर चर्चा है. लेकिन इस बार अपनी भव्यता की वजह से नहीं, बल्कि एक लड़की की वजह से. पुष्कर मेले से एक लड़की की तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उस लड़की की नशीली आंखों और सादगी की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स उसे 'पुष्कर की मोनालिसा' बता रहे हैं.
'पुष्कर की मोनालिसा' वायरल-
पुष्कर मेले से एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. लड़की पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में हैं. उसकी सादगी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लड़की की नशीली आंखों और शर्मीली मुस्कान की खूब तारीफ हो रही है. यूजर्स उसे प्यार से पुष्कर की मोनालिसा कह रहे हैं. आपको बता दें कि कुंभ मेले में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसकी वजह से उसकी जिंदगी बदल गई. अब पुष्कर मेले में भी एक लड़की वायरल हुई है.
सुमन की हो रही तारीफ-
सुमन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उसकी तुलना बॉलीवुड की एक्ट्रेस से हो रही है. सुमन की तस्वीर पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.
कौन है वायरल लड़की सुमन?
वायरल लड़की का नाम सुमन देवी है. इसकी उम्र 18 साल है. ये लड़की कालबेलिया समाज से आती है. ये समुदाय मशहूर लोकनृत्य के लिए जाना जाता है. सुमन बचपन से ही कालबेलिया डांस सीखती आ रही है. सुमन का कहना है कि उसकी नशीली आंखें उसकी मां की देन है.
कुंभ में वायरल हुई थी मोनालिसा-
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा रातोंरात स्टार बन गई थी. मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली थी. अपनी नीली आंखों और सादगी की वजह से मोनालिसा को सोशल मीडिया पर काफी पहचान मिली. इसके बाद मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था. जिसको उसने स्वीकार भी कर लिया था. अब पुष्कर मेले की लड़की वायरल हो रही है. जिसे पुष्कर की मोनालिसा कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: