मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक जगह है उदयपुरा. यहां की युवतियां इन दिनों अपने अनोखे काम की वजह से चर्चा में हैं. ये युवतियां असहाय लोगों की हालत सुधारने का काम कर रही हैं. उदयपुरा की ये लड़कियां महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश कर रही हैं. ये युवतियां नर्मदा के घाटों की सफाई भी करती हैं तो कभी सड़क पर खड़े होकर यातायात के पालन में पुलिस का सहयोग करती हैं.
उदयपुरा की ये लड़कियां शिवशक्ति फाउंडेशन के बैनर तले एक अनोखी मुहिम से जुड़ी हैं. यह संस्था 'नेकी की दीवार' नाम से एक कार्यक्रम चलाता है जिसमें आर्थिक रूप से लाचार, असहाय लोगों को कपड़े भेंट किए जाते हैं. इस संस्था ने हाल ही में उदयपुरा के सीएम राइज स्कूल के छात्रों को ऊनी बनियान भेंट की है.
उदयपुरा में शिवशक्ति फाउंडेशन से 80 से अधिक युवतियां जुड़ी हैं. इनमें कक्षा 9वीं से लेकर स्नातक में पढ़ने वाली युवतियां शामिल हैं. ये युवतियां नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत गरीब लोगों को कपड़े भेंट करती हैं. यही नहीं, ये युवतियां ऐसे लोगों से कपड़े भी दान कराती हैं जिनके पास ज्यादा कपड़े हैं.
ये युवतियां सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की तरह यातायात व्यवस्था संचालित करने में मदद कर रही हैं. ये युवतियां हर रविवार नर्मदा की घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दे रही हैं. ये युवतियां नारी सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण पेश कर रही हैं.
(रायसेन से राजेश रजक की रिपोर्ट)