दिन-रात पबजी खेलता था पति, पत्नी ने रोका तो कर दी हत्या...कमरे में सो रहे परिजनों को कुछ पता नहीं चला

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नवविवाहिता नेहा पटेल का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. घटना के सामने आते ही मायके पक्ष ने नेहा के पति रंजीत पटेल पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

Husband Accused of Murder
gnttv.com
  • रीवा,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नवविवाहिता नेहा पटेल का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. घटना के सामने आते ही मायके पक्ष ने नेहा के पति रंजीत पटेल पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार, रंजीत को मोबाइल गेम पबजी खेलने की इतनी लत थी कि वह रोजमर्रा के कामकाज तक छोड़ चुका था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. नेहा उसे बार-बार कोई रोजगार करने और घर-परिवार की जिम्मेदारियां निभाने की सलाह देती थी, जिससे नाराज होकर रंजीत उससे झगड़ा करता था.

पति के पबजी खेलने से परेशान थी
जानकारी के मुताबिक नेहा की शादी 5 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गुढ़वा निवासी रंजीत से हुई थी. शादी के बाद से ही रंजीत दहेज की अतिरिक्त मांग कर नेहा पर दबाव बनाता था, जिसे उसके मायके वाले पूरा करने में असमर्थ थे. इस कारण भी दोनों के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी. बताया जा रहा है कि घटना की रात भी नेहा ने रंजीत को देर रात पबजी खेलने से रोकते हुए कोई काम करने की बात कही, जिस पर वह भड़क उठा. आरोप है कि गुस्से में रंजीत ने गमछे से नेहा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

कमरे में सो रहे परिजनों को कुछ पता नहीं चला
घटना के समय घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिन्हें किसी तरह की भनक नहीं लगी. आरोप है कि हत्या के बाद रंजीत ने कमरे को बाहर से बंद किया और वहां से फरार हो गया. बाद में उसने अपने साढ़ू को मैसेज भेजकर स्वयं नेहा की हत्या करने की बात भी बताई. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के मायके वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी पति की तलाश जारी है.

 

Read more!

RECOMMENDED