एक साल की जांच के बाद पुलिस के दो-दो दरोगा और दो-दो बैंक मैनेजर को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का ड्रामा करने वाली लुटेरी दुल्हन आखिर कानपुर पुलिस के गिरफ्त में आ ही गई. सोमवार को पुलिस ने इस दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया. यह पहले दरोगा और बैंक मैनेजर को प्रेम में फंसा कर उनसे शादी करती थी. बाद में उनके ऊपर रेप का मुकदमा लिख कर लाखों की वसूली करती थी. पुलिस के कई इंस्पेक्टर, सीओ के साथ नजदीकी संबंध रखने वाली दुल्हन काफी शातिराना अंदाज में अपने टारगेट को फंसाती थी, फिर उनसे पैसा लेकर समझौता भी करती थी.
कानपुर में तैनात दरोगा ने जब अपने साथ फर्जी शादी करने वाली इस लुटेरी दुल्हन की शिकायत की तो पुलिस ने एसआईटी जांच शुरू की. करीब एक साल की जांच के बाद आखिर यह लुटेरी दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई है इसके अकाउंट से पुलिस को करोड़ों के ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं.
दरोगा आदित्य थे चौथे शिकार
मेरठ के रहने वाले दरोगा आदित्य कुमार कानपुर ग्वालटोली थाने में तैनात हैं. 17 फरवरी 2024 को इन्होंने मवाना की रहने वाली दिव्यांशी से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद दिव्यांशी ने कई बार लाखों रुपया दरोगा से लेकर मेरठ के ही एक दूसरे दरोगा प्रेमपाल सिंह पुष्कर के अकाउंट में ट्रांसफर किया. यह जानकारी जब आदित्य कुमार को मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू किया. जिसके बाद उसकी इंक्वारी की तो उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी दिव्यांशी उनसे पहले ही प्रेमपाल सिंह की पत्नी रह चुकी है. उससे शादी कर चुकी थी फिर उसके खिलाफ रेप का मुकदमा भी किया था.
दरोगा आदित्य कुमार पत्नी की जासूसी करके सबूत जुटाना शुरू किया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने इससे पहले दो बैंक मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्ता पर भी अलग-अलग रेप के मुकदमे दिखाए थे. जिसमें बाद में पैसा लेकर उसने समझौता कर लिया था, और खुद वह उसका चौथा शिकार था यानी दरोगा समझ गया कि उसको शादी का झांसा देकर फंसाया है.
पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची आदित्य की शिकायत
25 नवंबर 2024 को दिव्यांशी ने कानपुर में कमिश्नर पुलिस ऑफिस में आकर दरोगा आदित्य कुमार के खिलाफ शिकायत की. जिसमें लिखा था कि उनके कई लड़कियों से संबंध है इसलिए वह अब उनके साथ रखना नहीं चाहती हैं. शिकायत के बाद आदित्य कुमार ने पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ अधिकारियों को अपनी पत्नी की पूरी हकीकत बताई. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने एक टीम गठित करके पूरे मामले की जांच शुरू कराई.
जांच शुरू होते ही दिव्यांशी गायब हो गई. पुलिस को पता चला की दिव्यांशी की दरोगा आदित्य कुमार से पहले भी प्रेमपाल सिंह से शादी हुई थी. उसने उनके खिलाफ रेप को मुकदमा लिखाया था. उसके बाद उससे कंप्रोमाइज कर लिया. बाद में दो बैंक मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्रत के खिलाफ भी रेप का मुकदमा लिखाया था, लेकिन बाद में उनसे भी पैसा लेकर कंप्रोमाइज कर लिया.
पुलिस को जांच में दिव्यांशी के अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं. इस दौरान वह अपने साथ अपने कुछ परिचित पुलिस वालों को लेकर एक बार दरोगा आदित्य कुमार के घर पर कब्जा करने दी गई थी जहां सीसीटीवी में वह रिकॉर्ड हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने दिव्यांशी के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट लिखी थी सोमवार को पुलिस ने दिव्यांशी को गिरफ्तार कर लिया.
- रंजय सिंह की रिपोर्ट