विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला इन दिनों खास तरह के घोड़ों की मौजूदगी से गुलजार है. देश के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों नस्ल के घोड़े यहां पहुंचे हैं, लेकिन इस बार मेले में सबसे ज्यादा चर्चा एक खास जोड़ी की हो रही है. यह जोड़ी 24 इंच के घोड़े बादल और 16 इंच की घोड़ी वर्षा रानी की है. बौने कद वाली यह अनोखी जोड़ी मेले में लोगों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोग बड़ी संख्या में इनके पास पहुंचकर वीडियो बना रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
जोड़ी की कोई कीमत नहीं
यह घोड़ा-घोड़ी सहरसा जिले के भटन भगत के हैं, जो कई वर्षों से सोनपुर मेले में अपने घोड़े लेकर आते रहे हैं. लेकिन इस बार वे खास तौर पर इस अनोखी जोड़ी को प्रदर्शनी के लिए लेकर पहुंचे हैं. भटन भगत बताते हैं कि घोड़े बादल की उम्र 6 साल है, जबकि घोड़ी वर्षा रानी सिर्फ 1 साल की है. उनका कहना है कि भले ही वह इन घोड़ों को बेचने नहीं आए हैं, लेकिन यदि कोई कीमत पूछता है तो उनको साफ कह देते है हम सिर्फ प्रदर्शनी के लिए लाए है. इसकी कोई कीमत नहीं है.
जोड़ी को देखने जुटी भीड़
मेले के घोड़ा बाजार में बादल और वर्षा रानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. कई लोग पहली बार इतने छोटे आकार के घोड़े को देखकर हैरान रह जाते हैं. भटन भगत के अनुसार, वे 1996 से लगातार सोनपुर मेला आते रहे हैं, लेकिन ऐसा आकर्षण पहले कभी नहीं देखा गया. सोनपुर मेला घोड़ों की विभिन्न नस्लों के लिए जाना जाता है. अलग-अलग नस्लों, रंगों और आकार के घोड़ों को देखने के लिए सोनपुर मेला हर साल बड़ी भीड़ में लोग आते है.
इस वर्ष हरिहर क्षेत्र में आयोजित सोनपुर पशु मेले का उद्घाटन 9 नवंबर को हुआ है. इस बार सोनपुर क्षेत्र का हरिहर मेला का डेट और टाइम बदल दिया गया था. हर साल इस मेले का उद्घाटन कार्तिक पूर्णिमाप के दिन हुआ करता था लेकिन बिहार में आदर्श आचार संहिता लगने और बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले थे इस वजह से इसके तारीख में बदलाव किया गया. यह मेला 9 नवंबर से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा.
- विकाश कुमार की रिपोर्ट