इस शहर में बना देश का पहला Solar Bus Depot... हो रही 6.65 लाख रुपये की बचत

इस प्रोजेक्ट से इलेक्ट्रिक बस डिपो में करीबन एक लाख बिजली यूनिट का उत्पादन और 6.65 लाख रुपये की ऊर्जा बचत हो रही है.

Solar Bus Depot
gnttv.com
  • सूरत ,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

स्मार्ट सिटी सूरत अब सोलर सिटी के रूप में अपनी नई पहचान बना रहा है. सूरत के अल्थान इलाके में देश का पहला 'स्मार्ट बस स्टेशन' बनाया गया है. यह 100 किलो वाट क्षमता वाला रुफटॉप सोलर प्लांट समग्र देश के लिए प्रोत्साहन और आकर्षण का केंद्र बनेगा. 

सूरत महानगपालिका और जर्मनी की संस्था GIZ (Deutsche Gesellschaft für Internationale Zusammenarbeit) के सहयोग से तैयार हुए इस प्रोजेक्ट में सोलर पॉवर प्लांट और सेकंड लाइफ बैटरी स्टॉरेज सिस्टम द्वारा बसों के लिए 24×7 ग्रीन चार्जिंग सुविधा के साथ Wi-Fi और लाईटिंग की सुविधाएं उपलब्ध है. मनपा में ट्रांसपोर्ट कमिटी चेयरमैन सोमनाथ मराठे के अनुसार पीएम मोदी देश मे ग्रीन एनर्जी को लेकर काम कर रहे है. ऐसे में सूरत मनपा ने इस दिशा में प्रयास करते हुए इस प्रोजेक्ट को अमल में ले आयी है. 

6.65 लाख रुपये की ऊर्जी बचत
इस प्रोजेक्ट में मुख्य आकर्षण इलेक्ट्रिक बस डिपो में करीबन एक लाख बिजली यूनिट का उत्पादन और 6.65 लाख रुपये की ऊर्जा बचत है. पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह प्रोजेक्ट न सिर्फ सूरत के लिए बल्कि पूरे देश के लिए श्रेष्ठ उदाहरण बनेगा. सूरत महानगपालिका की ओर से नेट जीरो एनर्जी और सस्टेनेबल एनर्जी के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. 

सूरत महानगपालिका लाइट एन्ड एनर्जी ऑफिसेस सेल के एक्सक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश पंड्या ने बताया कि इस सौर ऊर्जा आधारित इलेक्टिक बस डिपो में 100 किलो वॉट क्षमता वाला रुफटॉप सोलर पावर प्लांट और प्रति घंटे 224 किलोवॉट क्षमता वाला बैटरी एनर्जी स्टॉरेज सिस्टम (BESS) स्थापित किया गया है. 1.60 करोड़ खर्च से बना यह प्रोजेक्ट सम्पूर्ण रूप से जर्मन संस्था GIZ की सहायता से पूरा किया गया है. 

सेकंड लाइफ बैटरी में स्टोरेज
पंड्या ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत दिन के दौरान सौर ऊर्जा से जनरेट हुई बिजली सेकंड लाइफ बैटरी में स्टोरेज होता है. रात के दरम्यान इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इसके चलते ग्रिड पर भार कम हुआ है और नवीनीकरण ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल संभव हो सका है. सूरत महानगपालिका के अल्थान में बना यह सौर ऊर्जा आधारित स्मार्ट बस स्टॉप अब राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रहा है. 

Wi-Fi, मोबाईल चार्ज़िंग, LED लाइट्स, पंखा और CCTV जैसी सुविधाओ के साथ यह बस डिपो पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हरित और टेक्नोलॉजिकल रूप से समृद्ध बना रहा है. ऊर्जा बचत और पर्यावरण से जुड़े फायदे के साथ यह पायलट प्रोजेक्ट अब देश भर शहरों के लिए प्रेरणास्रोत मॉडल बन रहा है.

(संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED