रियल एस्टेट की कीमतें हर दिन आसमान छू रही हैं, ऐसे में घर खरीदना या खुद का घर बनाना बहुत से लोगों के लिए सिर्फ एक सपना ही रह जाता है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं चेन्नई की रहने वाली एम. वानमती के बारे में, जो अपनी कंपनी के जरिए लोगों के घर के सपने को साकार कर रही हैं और वह भी बिना ज्यादा पैसा खर्च किए.
वानमती ने मैकवेल कंटेनर केयर की स्थापना की है और यह एक ऐसी कंपनी है जो बहुत ही कम लागत और समय में लोगों को उनके घर तैयार करके दे रही है. उनकी कंपनी यूज्ड शिपिंग कंटेनरों को घरों, अस्पताल के कमरों और यहां तक कि मैरिज हॉल में बदल रही है. और यह सब करने में सीमेंट, रेत या ईंटों का कोई इस्तेमाल नहीं होता है.
पहले करती थीं रिपेयर और मेंटेनेंस का काम
वानमती ने द बेटर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह 30 साल से ज्यादा समय से कंटेनर्स के साथ काम कर रही हैं. हालांकि, पहले उनका काम ज्यादातर मैरिन या शिपिंग कंटेनर्स की मरम्मत करना या फिर इन्हें मेन्टेन करना होता था. लेकिन पिछले काफी अरसे वह और उनकी टीम पुराने कंटेनर खरीदकर, इन्हें एक नया रूप दे रही है.
मैकवेल कंटेनर केयर इस काम को पूरा करने के लिए एक अनोखी प्रक्रिया अपनाता है. सबसे पहले टीम पुराने कंटेनर खरीदती है. फिर इन कंटेनर्स की मरम्मत और वॉटरप्रूफिंग की जाती है ताकि ये लंबे समय तक चल सकें. किसी भी तरह की ट्रांसफॉर्मेशन शुरू करने से पहले कंटेनर की मजबूती और क्षमता का मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण है. और एक बार यह चेक करने के बाद ही कंटेनर पर आगे काम किया जाता है.
तीन लाख रुपए में मिल सकता है सपनों का घर
वानमती पुराने कंटेनर्स से कमरे, घर, ऑफिस, क्लिनिक आदि बनाती हैं और हर एक प्रोजेक्ट के लिए एक अलग योजना और रणनीति तैयार की जाती है. सबसे पहले प्रोजेक्ट की विजुअल ड्रॉइंग तैयार होती है, जिसमें वास्तु से लेकर इंटीरियर डिजाइन तक की जरूरतों पर ध्यान दिया जाता है. कंटेनर की मरम्मत के बाद इसके अंदर सीमेंट फाइबर शीट्स लगाई जाती हैं जिससे कंटेनर को और मजबूती मिलती है. इसके बाद पानी और बिजली की आपूर्ति पर ध्यान दिया जाता है.
वानमती का कहना है कि वह अपने क्लाइंट्स से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ती हैं और उनकी जरूरत को समझती हैं. वह क्लाइंट की इच्छा के अनुसार इंटीरियर करती हैं. किसी भी कंटेनर से एक बेसिक घर बनाने में उन्हें लगभग 15 दिन का समय लगता है और इसकी लागत लगभग तीन लाख रुपए आती है. वह अब तक बहुत से लोगों के लिए ये कम कीमत के घर, दफ्तर आदि बना चुकी हैं. हालांकि, आने वाले समय में वानमती का उद्देश्य है कि लागत को और कम किया जा सके ताकि हर कोी इंसान एक घर अफोर्ड कर सके.
मैकवेल कंटेनर केयर एक साथ कई समस्याओं का हल दे रहा है. यह वेस्ट से वेल्थ बना रहा है और वह भी एकदम कम लागत और कम समय में. अगर आप उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं उनके YouTube चैनल- Makwell Container Care पर देख सकते हैं.