इस बार बेगूसराय के विष्णुपुर चांदनी चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की अनोखी प्रतिमा ने सबका ध्यान खींचा है. जहां सामान्यतः मां दुर्गा का महिषासुर वध करने का रूप पूजा जाता है, वहीं इस वर्ष पंडाल में विशेष थीम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वध करती हुई प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रतिमा में मां दुर्गा का हाथ भाले से डोनाल्ड ट्रंप पर है, शेर गर्ज रहा है, और एक हाथ में विषधर सांप पकड़े हुए मां दुर्गा की छवि दर्शायी गई है. ट्रंप का चेहरा पीड़ा और डर से भरपूर दिखाया गया है.
स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि यह प्रतिमा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. विजयदशमी का पर्व सदियों से अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश देता रहा है. इस वर्ष महिषासुर के स्थान पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा इस बात का प्रतीक है कि चाहे कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः बुराई का अंत और अच्छाई की विजय होती है.
स्थानीय श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया:
स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस तरह अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाए और दादागिरी दिखाई, उसी तरह यह संदेश देने के लिए इस प्रतिमा को स्थापित किया गया है कि भारत भी किसी से डरने वाला नहीं है. इस अनोखी थीम को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पंडाल पहुंच रहे हैं और इसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
महाष्टमी का महत्व:
दुर्गा पूजा महोत्सव में महाष्टमी का दिन विशेष महत्व रखता है. यह दिन मां दुर्गा की शक्ति और संरक्षण का प्रतीक माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से भक्त मां दुर्गा की आराधना कर शक्ति, साहस और भक्ति की प्राप्ति करते हैं. पंडालों में नौ रात्रियों की पूजा और अष्टमी के दिन कलश स्थापित कर माता की पूजा की जाती है. इस वर्ष भी बेगूसराय में अष्टमी के दिन विशेष पूजा, भजन, और आरती का आयोजन किया गया, और उसी दिन मां दुर्गा की अनोखी प्रतिमा स्थापित की गई.
बेगूसराय का यह दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष दर्शकों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था और प्रतीकात्मकता का केंद्र बन गया है. मां दुर्गा का यह रूप बुराई पर अच्छाई की जीत और शक्ति का संदेश देने के साथ-साथ लोगों में उत्साह और भक्ति की भावना भी जगाता है.
(सौरभ कुमार की रिपोर्ट)
--------End---------