Bikes Lunching in 2026: होंडा से लेकर यामाहा तक... 2026 में लॉन्च होने जा रहीं सुपर बाइक्स... जानें दाम और इनके फायदे

2026 में लॉन्च होने जा रही बाइक्स अलग-अलग सेगमेंट और बजट के राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. आने वाला साल बाइक लवर्स के लिए कई शानदार ऑप्शन लेकर आने वाला है.

यामाह बाइक
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • बाइक लवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है
  • लॉन्च होने जा रहीं हैं की सुपर बाइक्स
  • हर सेगमेंट और बजट के राइडर्स का रखा गया ध्यान

Bikes that are Lunching in 2026 साल 2026 भारत के बाइक लवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस साल होंडा, यामाहा, ट्रायम्फ, बेनेली और नॉर्टन जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी कई नई और दमदार बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें एडवेंचर बाइक से लेकर स्पोर्ट्स और रेट्रो क्लासिक मॉडल तक शामिल हैं. आइए जानते हैं कि 2026 में कौन-कौन सी बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं और उनकी कीमत क्या होगी और इनसे राइडर्स को क्या फायदे मिलेंगे.

Honda NX500
होंडा की बात करें तो कंपनी जून 2026 में Honda NX500 लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 6.60 लाख से 6.80 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. यह एक मिड-साइज एडवेंचर बाइक होगी, जिसे लंबी दूरी की यात्रा और खराब सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके अलावा होंडा जुलाई 2026 में CRF300 Rally को भी लॉन्च कर सकती है. इस बाइक की अनुमानित कीमत 5.00 लाख से 5.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह रैली-स्टाइल एडवेंचर बाइक मानी जा रही है, जो ऑफ-रोड और लॉन्ग टूरिंग के लिए बेस्ट होगी.

Yamaha YZF-R7
यामाहा भी 2026 में कई बड़े लॉन्च की तैयारी में है. कंपनी जून 2026 में Yamaha YZF-R7 को भारतीय बाजार में राइडर्स के लिए ला सकती है, जिसकी कीमत 10.00 लाख से 10.10 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. यह एक फुल-फेयरिंग स्पोर्ट्स बाइक होगी, जिसे हाई-स्पीड राइडिंग और ट्रैक परफॉर्मेंस के लिए लाया जाएगा. इसके अलावा जुलाई 2026 में Yamaha Tenere 700 के लॉन्च की उम्मीद है, जिसकी कीमत 13.00 लाख से 14.00 लाख रुपये के बीच हो सकती है. Tenere 700 को हार्डकोर एडवेंचर बाइक माना जाता है, जो पहाड़ी रास्तों और खराब सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी. इसी महीने Yamaha Lander 250 भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.90 लाख से 2.20 लाख रुपये के बीच होगी. यह बाइक उन राइडर्स के लिए बेहतर ऑप्शन मानी जा रही है, जो कम बजट में एडवेंचर-स्टाइल बाइक चाहते हैं.

Norton Atlas
ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन भी जून 2026 में Norton Atlas को लॉन्च कर सकता है. इसकी कीमत 5.00 लाख से 7.00 लाख रुपये के बीच अनुमान लगाई जा रही है. यह एक प्रीमियम एडवेंचर-टूरिंग बाइक होगी, जिसे लंबी दूरी की यात्रा और आरामदायक राइड के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं ट्रायम्फ अगस्त 2026 में Triumph Bonneville 350 को ला सकता है. इसकी कीमत 2.00 लाख से 2.20 लाख रुपये के बीच में बताई जा रही है. यह बाइक क्लासिक और रेट्रो लुक के साथ आएगी और रोजमर्रा की राइडिंग के साथ-साथ वीकेंड राइड के लिए भी बेहतर मानी जा रही है.

Benelli TNT 300
इसके अलावा अक्टूबर 2026 में Benelli TNT 300 के लॉन्च की संभावना है. इस बाइक की कीमत 3.20 लाख से 3.40 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह एक नेकेड स्ट्रीट बाइक होगी, जो स्पोर्टी लुक और शहर में आसान हैंडलिंग के लिए जानी जाएगी.

2026 में लॉन्च होने जा रही बाइक्स अलग-अलग सेगमेंट और बजट के राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. आने वाला साल बाइक लवर्स के लिए कई शानदार ऑप्शन लेकर आने वाला है.

Read more!

RECOMMENDED