फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड चाहिए? यूजर ने लिंक्डइन पर दी वैकेंसी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें लिंक्डइन का एक स्क्रीनशॉट दिया गया है. जिसमें गर्लफ्रेंड की जॉब निकली है. यूजर ने इसमें गर्लफ्रेंड में क्या खूबियां चाहिए? इसकी भी डिटेल दी है. इस पोस्ट पर यूजर खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

A user posted a job opening for a girlfriend (Photo: Representational)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर गर्लफ्रेंड की जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है. इस प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट रेडिट पर पोस्ट किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ये पोस्ट सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है. गर्लफ्रेंड कैसी हो? यूजर ने इसके बारे में डिटेल से जानकारी दी है. ये शख्स लिंक्डइन पर नौकरी के विज्ञापन का इस्तेमाल करके गर्लफ्रेंड तलाश रहा है. यूजर्स इसको लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

गर्लफ्रेंड के लिए विज्ञापन-
यह पोस्ट r/IndianWorkplace पर शेयर की गई है. 'अगर आप भारतीय है तो हर ऐप डेटिंग ऐप है' इसका टाइटल है. इस स्क्रीनशॉट वाले विज्ञापन में हाइब्रिड मोड में नौकरी का विज्ञापन लिंक्डइन पर दिया गया है. यूजर ने बताया है कि उसे कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए? उसमें क्या योग्यता होनी चाहिए? यूजर ने गुरुग्राम, हरियाणा, भारत में एक फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड की मांग की है.

कैसे होनी चाहिए गर्लफ्रेंड?
यूजर ने गर्लफ्रेंड की खूबियों की एक लंबी लिस्ट दी है. जिसके आधार पर वो इस जॉब के लिए सही उम्मीदवार का चयन करेगा. विज्ञापन के मुताबिक गर्लफ्रेंड में एक मजबूत भावनात्मक संबंध, सार्थक बातचीत, हमेशा सहयोग करना और सभी गतिविधियों में पार्टनर का साथ देने जैसे गुण होने चाहिए.

विज्ञापन के मुताबिक एक्टिव कम्युनिकेशन, सम्मान और अंडरस्टैंडिंग इस रिश्ते का मजबूत आधार बनेंगे. इसके साथ ही सहयोगात्मक फैसले लेने और पॉजिटिव, सपोर्टिव रिलेशनशिप का माहौल बढ़ाने का भी जिक्र किया गया है. 

इसके अलावा यूजर ने प्रबल भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सुनने की क्षमता, सहानुभूति और पारस्परिक कौशल की मांग की. इसके अलावा गर्लफ्रेंड में हास्यबोध, दयालुता, ईमानदारी और पारस्परिक सम्मान की भावना भी होनी चाहिए. वह पर्सनल और साझा लक्ष्यों को संतुलित करने में सक्षम होनी चाहिए. इतना ही नहीं, गर्लफ्रेंड को शौक या नए अनुभव को शेयर करना चाहिए.

यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है. रेडिट यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं. यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED