भारत में एक से एक अनोखे लोग रहते हैं जिनकी हरकत लोगों को अचंभे में डाल देती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक बेंगलुरु में एक फ्लायओवर पिलर ने नीछे सोता हुआ दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी फैल चुका है. जिसको काफी लोगों ने देखा साथ ही कई कमेंट्स भी किए है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह भीड़ लगा कर युवक को देख रहे है. साथ ही सब इस बात को लेकर भी हैरान हो रहे हैं कि किस तरह वह युवक पिलर से ऊपर चढ़ा होगा और वहां उसने अपनी जगह बनाई.
आखिर क्यों इतना वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऊपर शेयर की गई वीडियो में युवक को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि वह किस तरह अपने आसपास जुटे लोगों से अंजान है. वह केवल पिलर के बीच मिली जगह पर आराम से सो रहा है.
पिलर से ऊपरी भाग के ऊपर फ्लायओवर है, जिससे चलते उसके पास काफी कम बचती है हलचल करने के लिए. लोग इसी चीज़ को लेकर हैरान हैं कि आखिर वह युवक उस जगह पहुंचा कैसे?
क्या कहना है लोकल लोगों का?
आसपास से गुज़र रहे लोकल लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जिस जगह वह सो रहा है वह बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है. साथ ही वह इस बात को लेकर भी हैरान हैं कि कोई कैसे उस जगह को अपने आराम करने के लिए चुन सकता है. वह जगह किसी भी इंसान की जान के लिए खतरा है. कई लोगों का कहना है कि वह कोई गरीब आदमी ही है जिसे सिर छिपाने की जगह नहीं मिली तो उसने इस जगह का ही चयन कर लिया. वीडियो को अब तक 119 हजार लोग देख चुके हैं.