आपने करोड़ों की कार, हीरे-जवाहरात और बंगले तो देखे होंगे, लेकिन क्या कभी सुना है करोड़ों की साड़ी? जी हां, ‘विवाह पट्टू साड़ी’ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे महंगी साड़ी बताया है, जिसकी कीमत है 39.93 लाख रुपये.
क्या है खासियत?
यह साड़ी सिर्फ सोना-हीरा जड़ी नहीं है, बल्कि इसमें मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा की पेंटिंग्स को बारीकी से हाथों से बुना गया है. इसमें कुल 11 पेंटिंग्स बनाई गई हैं, जिनमें सबसे खास है ‘गैलेक्सी ऑफ म्यूज़ीशियन्स’, जिसमें अलग-अलग राज्यों की महिलाएं अपने-अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हुए दिखाई गई हैं.
महंगी क्यों है?
इस साड़ी में 59.7 ग्राम सोना, 3.913 कैरेट हीरे, 120 मिग्रा प्लेटिनम, 5 ग्राम चांदी, 2.985 कैरेट रूबी, 55 सेंट पन्ना, नवरत्न पत्थर, मोती और मूंगा आदि का इस्तेमाल किया गया है. करीब 8 किलो वजनी इस साड़ी में 64 रंगों और 10 अनोखे डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है.
क्या इसे पहन सकते हैं?
भले ही इसका वजन ज्यादा है, लेकिन इसे बिल्कुल साधारण साड़ी की तरह पहना जा सकता है. इसमें बनी पेंटिंग्स कपड़े में ही बुनी गई हैं, इसलिए पहनने पर यह भी रेशमी साड़ी जैसी ही लगती है.
किसने खरीदी?
यह साड़ी दो बार खरीदी जा चुकी है. पहली बार इसे बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी को 10वीं शादी की सालगिरह पर गिफ्ट किया. दूसरी बार 2009 में कुवैत के एक बिजनेसमैन ने इसे बनवाया.
‘विवाह पट्टू’ सिर्फ पहनावे की चीज़ नहीं, बल्कि एक अनमोल कला-कृति है, जो भारतीय बुनाई और कला की शान को दुनिया के सामने लाती है.
------------End--------------