फैशन की दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही मामला सामने आया है पॉपुलर लक्ज़री ब्रांड ‘प्राडा’ (Prada) के साथ, जिसने हाल ही में एक सेफ्टी पिन लॉन्च किया है जिसकी कीमत करीब 68,758 रुपए रखी गई है. लेकिन जो पिन करीब 5 रुपए में मिल जाता है वो आखिर इतना महंगा क्यों है?
यह एक साधारण मेटल सेफ्टी पिन है, जिस पर बुने हुए धागे की डिटेलिंग और एक छोटा-सा प्राडा चार्म लगा है. लेकिन इसकी ऊंची कीमत ने लोगों को चौंका दिया है. बिना किसी कीमती रत्न या डायमंड के, यह सेफ्टी पिन महज ब्रांड वैल्यू का प्रतीक बनकर रह गया है.
ब्रांडिंग का कमाल या मज़ाक?
प्राडा अपने हाई-एंड एक्सेसरीज़ के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार लक्ज़री और सादगी का यह मेल लोगों को समझ नहीं आ रहा. कई यूज़र्स ने इसे “ब्रांडिंग का ओवरडोज़” बताया है, जबकि कुछ ने इसे “मज़ाकिया फैशन ट्रेंड” कहकर ट्रोल किया.
यह पहली बार नहीं है जब प्राडा को आलोचना झेलनी पड़ी हो. कुछ महीने पहले ही ब्रांड ने भारतीय ट्रेडिश्नल कोल्हापुरी चप्पलों की नकल करने पर ‘कल्चरल एप्रोप्रिएशन’ के आरोपों का सामना किया था. अब एक बार फिर, भारतीय घरों में आम तौर पर मिलने वाले सेफ्टी पिन को लक्ज़री आइटम बनाकर बेचने पर प्राडा निशाने पर है.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
इंटरनेट पर इस प्रादा पिन को लेकर मीम्स और ताने की बाढ़ आ गई है. फैशन इन्फ्लुएंसर ब्लैक स्वान सैज़ी (Black Swan Sazy) ने इंस्टाग्राम पर मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि मैं फिर से अमीर लोगों से पूछना चाहूंगी कि आखिर आप अपने पैसों का करते क्या हैं? अगर आपको समझ नहीं आ रहा, तो हम मदद कर सकते हैं. एक यूज़र ने कमेंट में कहा कि मैं यह पिन खुद बना सकता हूं, बस उस छोटे Prada टैग के बिना. वहीं दूसरे ने लिखा कि मेरी दादी इससे बेहतर बना सकती हैं.
सेफ्टी पिन की आलोचना इतनी बढ़ गई कि अब प्राडा की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट का लिंक भी काम नहीं कर रहा. लोगों का कहना है कि शायद ब्रांड ने इस प्रोडक्ट को वापस लेने का फैसला कर लिया है.