पति को पहले पीटा, फिर उसके सामने ही प्रेमी संग बाइक पर भागी पत्नी, ससुराल से विदाई करा कर ला रहा था पति

पीड़ित ने तोरवा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि महिला का अपने प्रेमी से पहले से संबंध था.

Wife Elopes With Lover/प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • पति को पीटकर प्रेमी संग भाग गई पत्नी
  • विदाई कराकर बाइक से ला रहा था पति
  • पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका

शादी के महज 20 दिन बाद एक नवविवाहिता ने अपने पति के सामने ही उसे छोड़ दिया और प्रेमी संग बाइक पर बैठकर फरार हो गई. इससे भी चौंकाने वाली बात यह रही कि भागने से पहले उसी प्रेमी और उसके साथियों ने पति की बेरहमी से पिटाई की. पूरा मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पत्नी की विदाई करा ससुराल से लौट रहा था पति
पीड़ित युवक अंकित महिलांगे मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम आंकडीक का रहने वाला है. वह रायपुर की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. करीब 20 दिन पहले उसकी शादी ग्राम भैंसाबोड़ की एक युवती से हुई थी. परंपरा अनुसार कुछ दिन ससुराल में बिताने के बाद पत्नी मायके चली गई थी. बीते दिन अंकित अपनी पत्नी को विदा कराकर ससुराल से घर ला रहा था.

रास्ते में बाइक रोकी, पति की पिटाई करवाई
जब दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी वैभव पेट्रोल पंप के पास तीन युवकों ने उनकी बाइक को रोका. इससे पहले कि अंकित कुछ समझ पाता, युवकों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. यह सब कुछ पत्नी की आंखों के सामने हुआ.

प्रेमी संग बाइक पर बैठी और फरार हो गई पत्नी
मारपीट के बाद नवविवाहिता ने न कोई विरोध किया, न कोई सवाल पूछा. उल्टा, वह हमलावरों में से एक युवक के पीछे बाइक पर बैठी और मौके से फरार हो गई. अंकित यह सब देखकर हैरान रह गया, उसे समझ ही नहीं आया कि आखिर उसकी गलती क्या थी.

पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की तलाश जारी
घटना के बाद पीड़ित ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जांच में यह भी सामने आ सकता है कि क्या यह पूरी घटना पहले से सुनियोजित थी.

Read more!

RECOMMENDED