सर्दियों में बाइक चलाने का शौक रखते हैं? लेकिन कई बार आपकी लापरवाही के कारण ये शौक आपको महंगा पड़ सकता है. सर्दियों में खास कर कोहरे के वक्त बाइक चलाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता, खास कर उनके लिए जिनकी रोजी रोटी टिकी है बाइक चलाने पर. वहीं साल 2022 में भारत में कुल 34,262 सड़क हादसे हुए थे. जिनमें बड़ी संख्या में हादसे सर्दियों के दौरान पाए गए थे.
सर्दियों में रोड एक्सिडेंट का कारण
क्या बरतें सावधानी
हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें
कोहरे में लो बीम लाइट विजिबिलिटी बेहतर देती है और सामने से आने वाले वाहन को भी परेशानी नहीं होती.
स्पीड कम रखें
कोहरे में अगर आप तेज रफ्तार में रहते हैं, तो आपको ब्रेक लगाने का समय नहीं मिलता. ठंड में धीमी और संतुलित गति सबसे सुरक्षित होती है. भले देर घर पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे.
बाइक की लाइट और ब्रेक चेक करें
सफर से पहले हेडलाइट, इंडिकेटर और ब्रेक जरूर जांच लें क्योंकि कोहरे में सामने और पीछे से आने वाली गाड़ियों को इन्हीं लाइटों से आपका पता चलता है. वहीं टायर बहुत फिसलते हैं शीत के कारण, जिससे ब्रेक बड़े हादसों को रोक सकता है. न हो तो बाइक की लाइटों पर येलो पन्नी पहनी दें, ताकी लाइट पीली आए. दरअसल पीली लाइट की विजिबिलिटी आम लाइट के मुकाबले ज्यादा होती है.
हेलमेट और रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनें
रिफ्लेक्टिव जैकेट दूसरे चालक को आपको दूर से दिखने में मदद करती है और हादसे का खतरा कम होता है. वहीं हेलमेट पहनने से अगर एक्सिडेंट भी हुआ तो सिर बच जाएगा और जान जाने का खतरा कम हो जाएगा.
ओवरटेक करने से बचें
कितनी भी जल्दी हो घने कोहरे में ओवरटेकिंग या ओवरस्पीडिंग जानलेवा साबित हो सकती है. दूसरे गाड़ियों से, खास कर भारी वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें