Winter Bike Safety Hacks: कोहरे में बाइक चलाते हैं? एक गलती से हो सकता है बड़ा हादसा... अपनाएं ये 5 हैक्स और सुरक्षित जाएं घर

ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटना का खतरा 100 गुणा बढ़ जाता है. खास कर के बाइक चलाने वाले कई बार, घने कोहरे के कारण बड़े वहनों के शिकार हो जाते हैं. जिससे बचने के लिए आप पांच हैक्स अपना सकते हैं, जो कि सस्ते भी हैं और सुरक्षित भी.

कोहरे में इन 5 सुरक्षित तरीकों से चलाएं बाइक
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • एक गलती से हो सकता है बड़ा हादसा
  • बाइक चलाते समय न करें ये 5 चीज
  • जल्दी से देर भली

सर्दियों में बाइक चलाने का शौक रखते हैं? लेकिन कई बार आपकी लापरवाही के कारण ये शौक आपको महंगा पड़ सकता है. सर्दियों में खास कर कोहरे के वक्त बाइक चलाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता, खास कर उनके लिए जिनकी रोजी रोटी टिकी है बाइक चलाने पर. वहीं साल 2022 में भारत में कुल 34,262 सड़क हादसे हुए थे. जिनमें बड़ी संख्या में हादसे सर्दियों के दौरान पाए गए थे.

सर्दियों में रोड एक्सिडेंट का कारण

  1. घने कोहरे के कारण देखने की क्षमता कम हो जाती है और एक्सिडेंट का खतरा बढ़ जाता है.
  2. सुबह और रात के समय सड़क पर ओस जम जाती है. इससे टायर फिसलने लगते हैं और बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है
  3. वहीं बड़ी गाड़ियां ओवरटेकिंग और कई बार ओवरस्पीडिंग के चक्कर में छोटी गाड़ियों को रोंध देती हैं क्योंकि देखने की क्षमता ऐसे मौसम में न के बराबर होती है.
  4. हाई बीम लाइट कोहरे में और ज्यादा रिफ्लेक्ट होती है, जिससे देखने की क्षमता और कम हो जाती है.
  5. अगर बाइक की फॉग लाइट, हेडलाइट या इंडिकेटर सही काम नहीं कर रहे हों, तो हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है.

क्या बरतें सावधानी

हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें
कोहरे में लो बीम लाइट विजिबिलिटी बेहतर देती है और सामने से आने वाले वाहन को भी परेशानी नहीं होती.

स्पीड कम रखें
कोहरे में अगर आप तेज रफ्तार में रहते हैं, तो आपको ब्रेक लगाने का समय नहीं मिलता. ठंड में धीमी और संतुलित गति सबसे सुरक्षित होती है. भले देर घर पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे.

बाइक की लाइट और ब्रेक चेक करें
सफर से पहले हेडलाइट, इंडिकेटर और ब्रेक जरूर जांच लें क्योंकि कोहरे में सामने और पीछे से आने वाली गाड़ियों को इन्हीं लाइटों से आपका पता चलता है. वहीं टायर बहुत फिसलते हैं शीत के कारण, जिससे ब्रेक बड़े हादसों को रोक सकता है. न हो तो बाइक की लाइटों पर येलो पन्नी पहनी दें, ताकी लाइट पीली आए. दरअसल पीली लाइट की विजिबिलिटी आम लाइट के मुकाबले ज्यादा होती है.

हेलमेट और रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनें
रिफ्लेक्टिव जैकेट दूसरे चालक को आपको दूर से दिखने में मदद करती है और हादसे का खतरा कम होता है. वहीं हेलमेट पहनने से अगर एक्सिडेंट भी हुआ तो सिर बच जाएगा और जान जाने का खतरा कम हो जाएगा.

ओवरटेक करने से बचें
कितनी भी जल्दी हो घने कोहरे में ओवरटेकिंग या ओवरस्पीडिंग जानलेवा साबित हो सकती है. दूसरे गाड़ियों से, खास कर भारी वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

 

ये भी पढ़ें 

Read more!

RECOMMENDED