Viral Video: सपना चौधरी के गाने 'बोल तेरे मीठे- मीठे' पर महिला ने घूंघट डालकर किया बेहतरीन डांस, स्टेप्स देख दंग रह गए लोग

एक महिला का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला घूंघट डालकर घर की छत पर सपना चौधरी के गाने बोल तेर मीठे-मीठे पर डांस करती नजर आ रही है.

महिला का डांस हुआ वायरल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कुछ फनी वीडियो मीम्स होते हैं तो कुछ डांस वीडियो होते हैं. शादियों के सीजन में तो मानों डांस वीडियो की बाढ़ सी आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो काफी समय से खूब वायरल हो रहा है. जबसे सपना चौधरी आंख्या का काजल गाने से वायरल हुई हैं तबसे उनका और उनके गानों का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे भी हरियाणवी गानों का कुछ ज्यादा ही चलन है.

सपना चौधरी का गाना
अब हाल ही में जो डांस वीडियों वायरल हो रहा है उसमें एक महिला बिलकुल सपना चौधरी जैसा डांस कर रही है. वीडियो बहुत ही नार्मल तरीके से घर की छत पर बनाया गया है लेकिन महिला ने जिस तरीके से हूक स्टेप किए हैं इसकी वजह से उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. वीडियो में महिला घूंघट में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. वह सपना चौधरी के गाने ‘बोल तेरे मीठे- मीठे पर देसी डांस कर रही हैं. बता दें कि बिग बॉस फेम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके गाने आते ही वायरल हो जाते हैं. सपना चौधरी के डांस शो में लाखों हजारों की भीड़ जुटती है जिसमें आमतौर पर ज्यादातर प्रशंसक हरियाणा के होते हैं. 

सपना चौधरी का गाना हो तो पैर वैसे भी अपने आप थिरकने लगते हैं. Youtube पर इस वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है. लोग महिला के स्टेप्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को KNJ Beats ने डाला है. इसे अब 479K व्यूज मिल चुके हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED