Bihar: एक साथ 3 बच्चों का जन्म! आरा में महिला की हुई नॉर्मल डिलीवरी, मां और सभी नवजात स्वस्थ

बिहार के आरा सदर अस्पताल में एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया. मां और तीनों नवजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं. 3 बच्चों के जन्म से पूरा परिवार काफी खुश है.

आरा सदर अस्पताल में एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया
gnttv.com
  • आरा, बिहार,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया
  • मां और तीनों नवजात स्वस्थ

बिहार के आरा सदर अस्पताल में चमत्कार हो गया. एक महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया. तीन बच्चों के जन्म से परिवारवाले काफी खुश है. महिला और तीनों नवजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं. आरा सदर अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वेंकटेश तरारी के इटौर गांव की रहने वाली हैं. महिला के पति वेंकटेश पंडित गुजरात में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं.

आरा सदर अस्पताल में 3 बच्चों को जन्म

एक साथ पैदा हुए 3 बच्चे-
28 साल की शोभा देवी को चेकअप के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था. इस दौरान उनको लेबर पेन बढ़ने लगा. फौरन उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ ही देर में महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया. प्रसूता पहले से एक लड़के और एक लड़की की मां हैं. अस्पताल में मौजूद प्रसूता के परिजन काफी खुश नजर आए. प्रसूता के परिजन मंतोष पंडित ने बताया कि वो डिलीवरी के लिए आरा सदर अस्पताल आए थे. उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है. तीन बच्चों को जन्म हुआ है.

मां और तीनों नवजात स्वस्थ

जगदीशपुर अस्पताल ने कर दिया था रेफर-
प्रसूता के साथ आई जगदीशपुर प्रखंड की आशा वर्कर गीता ने बताया कि लेबर पेन महिला को हो रहा था. उसे प्राथमिक उपचार के लिए जगदीशपुर अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया. डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर शादिया बदद ने बताया कि 3 बच्चों का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है. फिलहाल जच्चा और तीनों बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हैं.

(आरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED