छापा पड़ा तो बच्चों को छोड़कर भागे माता-पिता, मासूम को रोता बिलखता देख पुलिस अफसर ने पिलाया दूध

मामला दतिया जिले के फुलरा गांव का है. अवैध शराब की जानकारी मिलने पर चिरुला थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम कंजर डेरा पहुंची थी. पुलिस को देखकर वहां मौजूद महिलाएं और पुरुष मौके से भाग निकले.

Datia Viral Story
gnttv.com
  • दतिया,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • पुलिस अफसर ने पिलाया दूध
  • ‘वर्दी वाली मां’ का वीडियो वायरल

पुलिस की वर्दी अक्सर सख्ती और कानून के पालन की पहचान मानी जाती है, लेकिन इसी वर्दी के भीतर एक संवेदनशील इंसान भी होता है. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ऐसा ही एक दृश्य सामने आया, जिसने लोगों का दिल छू लिया. यहां एक महिला पुलिस अधिकारी ने न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि एक मां की तरह एक मासूम की देखभाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की.

बच्चों को छोड़कर भागे माता-पिता
मामला दतिया जिले के फुलरा गांव का है. अवैध शराब की जानकारी मिलने पर चिरुला थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम कंजर डेरा पहुंची थी. पुलिस को देखकर वहां मौजूद महिलाएं और पुरुष मौके से भाग निकले. हालांकि, डेरा पर कुछ छोटे बच्चे छूट गए, जिनमें एक मासूम जोर-जोर से रो रहा था. माता-पिता के न होने से बच्चा पूरी तरह असहाय नजर आ रहा था.

गोद में उठाकर बच्चे को दूध पिलाने लगीं SDOP
रोते हुए बच्चे को देखकर टीम में शामिल SDOP आकांक्षा जैन का दिल पसीज गया. उन्होंने तुरंत बच्चे को गोद में उठाया, उसे प्यार से चुप कराया और बोतल से दूध पिलाया. ठंड को देखते हुए मासूम को गर्म कपड़े भी पहनाए गए. वर्दी में एक अधिकारी को इस तरह मां की भूमिका निभाते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण भी भावुक हो उठे.

‘वर्दी वाली मां’ का वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 25 जनवरी का है. सोशल मीडिया पर लोग SDOP आकांक्षा जैन की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘वर्दी वाली मां’ कहकर संबोधित कर रहे हैं.

रिपोर्ट-अशोक शर्मा

 

Read more!

RECOMMENDED