शिकागो की रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की इन दिनों सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रही है. इसके पीछे की वजह उसका ट्रांसफार्मेशन है. जैस्मिन बेल नाम की यह लड़की इन दिनों इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि उसने लगभग 45 किलो से अधिक वजन कम किया है. जैस्मिन का ट्रांसफार्मेशन देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह वही जैस्मिन है.
पहले मोटी बुलाते थे लोग
शिकागो की 20 वर्षीय जैस्मीन बेल ने वजन कम करने की बहुत कोशिश की इसके लिए उसने फास्टिंग से लेकर कैलोरी गिनकर खाने और डाइट पिल्स तक लीं, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ. शुरुआती दिनों में लोग उसे मोटी और बदसूरत कहकर बुलाते थे. जैस्मिन ने याद करते हुए कहा एक बार मेरे से किसी ने कहा था कि अगर तुम पतली होती तो मैं तुम्हें डेट करता.
अब और लोगों को कर रही इंस्पायर
लड़की का वजन तीन साल पहले 120 किलोग्राम था जब उसने हेल्दी डाइट लेनी और एक्टिव होना शुरू किया था. इस दौरान उसने 45 किलो वजन कम किया. जैस्मिन ने अपने बॉडी ट्रांसफार्मेशन का पूरा वीडियो टिक टॉक पर शेयर किया ताकि वो और लोगों को इंस्पायर कर पाएं. जैस्मिन ने अपनी इस सफलता का क्रेडिट अपने लाइफस्टाइल में बदलाव को दिया है. वो अपने पुराने दिनों को याद करती हैं जब वो ढंग से खाना नहीं खाती थी और बहुत कम एक्सरसाइज करती थी. जैस्मिन के इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. हर कोई उनके इस लुक को देखकर हैरान है. एक यूजर ने लिखा- नहीं...ऐसा नहीं हो सकता. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- पहली लड़की कौन थी?