आजकल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का बड़ा हिस्सा ऑफिस में ही गुजरता है. घंटों काम करना, प्रोजेक्ट्स पर साथ बैठना और लगातार बातचीत करना, कई बार लोगों के बीच नजदीकियां भी बढ़ा देता है. धीरे-धीरे प्रोफेशनल बातचीत पर्सनल कम्फर्ट में बदल जाती है और यही कारण है कि ऑफिस रोमांस अब किसी को हैरान नहीं करता.
ऑफिस अफेयर में भारत दूसरे नंबर पर
भारत में ऑफिस रोमांस आम होता जा रहा है. Ashley Madison और YouGov की एक स्टडी के अनुसार, भारत उन देशों में दूसरे स्थान पर है जहां लोग सबसे ज्यादा ऑफिस में अफेयर करते हैं. यह स्टडी ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, भारत, इटली, मैक्सिको, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके और यूएस जैसे देशों पर की गई, जिसमें कुल 13,581 एडल्ट्स को शामिल किया गया.
ऑफिस रोमांस में मैक्सिको पहले नंबर पर
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 40% लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी न कभी किसी कुलीग को डेट किया है या फिलहाल कर रहे हैं. यह आंकड़ा अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों से अधिक है, जहां केवल 30% लोग ही ऑफिस रोमांस स्वीकारते हैं. लिस्ट में मैक्सिको पहले नंबर पर है, जहां 43% लोगों ने सहकर्मी के साथ रिश्ते की बात मानी.
51% पुरुषों ने कुलीग को डेट करने की बात मानी
स्टडी में पुरुषों और महिलाओं के बीच भी साफ अंतर दिखाई दिया. भारत में 51% पुरुषों ने कुलीग को डेट करने की बात मानी, जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा 36% रहा. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह अंतर ऑफिस रिश्तों को लेकर जोखिम लेने की प्रवृत्ति को दर्शाता है, जिसमें पुरुष ज्यादा खुले नजर आते हैं.
इमेज के चलते ऑफिस रोमांस से दूर रहती हैं महिलाएं
सर्वे में यह भी सामने आया कि महिलाएं पेशेवर नुकसान को लेकर पुरुषों की तुलना में ज्यादा सतर्क रहती हैं. 29% महिलाओं ने कहा कि प्रोफेशनल इमेज प्रभावित होने के डर से वे ऑफिस रोमांस से दूरी बनाती हैं. पुरुषों में यह संख्या 27% है. दूसरी ओर, 30% पुरुषों ने कहा कि उन्हें ऐसे रिश्तों के निजी परिणामों का डर रहता है, जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा 26% पाया गया.
ऑफिस रोमांस से बचते हैं युवा कर्मचारी
ऑफिस रोमांस के मामले में युवा कर्मचारी सबसे ज्यादा सावधानी बरतते हैं. 18-24 एज ग्रुप के 34% प्रतिभागियों ने कहा कि ऑफिस रोमांस उनके करियर को प्रभावित कर सकता है, इसलिए वे इससे बचते हैं.
35% भारतीय में ओपन रिलेशनशिप में
स्टडी में यह भी बताया गया कि भारत में नॉन-ट्रेडिशनल रिलेशनशिप्स को लेकर स्वीकार्यता बढ़ रही है. Gleeden प्लेटफॉर्म के अनुसार, 35% भारतीय वर्तमान में ओपन रिलेशनशिप में हैं, जबकि 41% प्रतिभागी ऐसे रिश्ते पर विचार करने के लिए तैयार हैं, अगर उनका पार्टनर सुझाव दे. यह बदलाव केवल बड़े शहरों में नहीं, बल्कि छोटे कस्बों में भी देखा जा रहा है. रिपोर्ट बताती है कि एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स में रुचि के मामले में कांचीपुरम देश में सबसे आगे है.