यूट्यूब की दुनिया में मिस्टर बीस्ट का नाम लगभग हर क्रिएटर जानता है. ये वो शख्स है जो हमेशा यूट्यूब की दुनिया में नए-नए चैलेंजेस के कारण काफी फेमस हुए हैं. इनकी पॉपुलेरिटी का चर्चा इस दुनिया में काफी ज्यादा है. इस समय मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 417 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
400 मिलियन सब्सक्राइबर के माइलस्टोन को पार करने के मौके पर यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने खुशी ज़ाहिर की. साथ ही उनके साथ एक फोटो खिंचवाई जिसमें वह मिस्टर बीस्ट को एक खास प्ले बटन देते हुए नज़र आए. इस फोटो को बाद में मिसटर बीस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इस खास बटन के लिए यूट्यूब का शुक्रिया अदा किया.
क्या होते हैं प्ले बटन?
प्ले बटन दरअसल एक तरह की उपलब्धि के तौर पर क्रिएटर को दी जाती है. जब वह सब्सक्राइबर्स के मामले में एक सीमा को पार करते हैं. यूट्यूब कई प्रकार के प्ले बटन देता है. जैसे रेड डायमंड प्ले बटन, सिल्वर प्ले बटन, गोल्डन प्ले बटन, डायमंड प्ले बटन. लेकिन कितने सब्सक्राइबर्स होने पर मिलते हैं ये वाले प्ले बटन.
सिल्वर प्ले बटन:
गोल्ड प्ले बटन:
डायमंड प्ले बटन:
रेड डायमंड प्ले बटन:
कैसे प्ले बटन मिला मिस्टर बीस्ट को?
मिस्टर बीस्ट के लिए खास प्ले बटन बनाया गया है, जो दिखने में काफी खास भी है. साख ही इसमें बीच में एक नीले रंग का क्रिस्टल लगाया है. जो इसे ज्यादा खास बना रहा है. लेकिन मिस्टर बीस्ट के काफी फैंस इससे खुश नज़र नहीं आ रहे.
फैंस का कहना है कि मिस्टर बीस्ट काफी बड़े शख्स हैं और 400 मिलियन सब्सक्राइबर होना कोई आम बात नहीं. लेकिन जो प्ले बटन उन्हें दिया गया है वह काफी हद तक 10 मिलियन सब्सक्राइबर वाले प्ले बटन से मिलता है. इस मौके पर यूट्यूब को उनके लिए कुछ और खास करना चाहिए था. देखने होगा कि मिस्टर बीस्ट की अगली उपलब्धि पर यूट्यूब कुछ खास करता है या फिर दोबारा लोग एक बार क्रिटिसाइज़ करेंगे.