भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में पहली बार एक पीले एनाकोंडा ने एक नन्हें बच्चे को जन्म दिया है. नंदनकानन चिड़ियाघर के अधिकारियों ने परिवार में एक नए सदस्य के आने की घोषणा करते हुए खुशी जाहिर की. यह पहली बार है जब चिड़ियाघर में पीले एनाकोंडा का जन्म हुआ है.
रखी जा रही है निगरानी
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने ट्विटर पर घोषणा की कि नंदनकानन के एनाकोंडा ने आज चिड़ियाघर के इतिहास में पहली बार किसी संतान को जन्म दिया है. अधिकारियों ने बताया कि मां और अन्य मादाएं निगरानी में हैं और नवजात को उचित तापमान और ह्यूमिडिटी के लिए नियंत्रित वातावरण में रखा जा रहा है. नवजात के जन्म के बाद नंदनकानन चिड़ियाघर में पीले एनाकोंडा की संख्या तीन हो गई है. नवजात बच्चे को सुरक्षा कारणों से एक अलग वातानुकूलित बाड़े में रखा गया है.
अभी और बच्चे हो सकते हैं
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान नंदनकानन चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि पीला एनाकोंडा अगले कुछ दिनों में और बच्चों को जन्म देने वाला है इसलिए चिड़ियाघर के फील्ड स्टाफ को इस पर नजर रखने के लिए कहा गया है. बता दें कि चिड़ियाघर के अधिकारियों ने 28 नवंबर, 2019 को चेन्नई के क्रोकोडाइल बैंक से आठ पीले एनाकोंडा खरीदे थे. लेकिन उनमें से तीन की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ें: