राजस्थान के उदयपुर शहर में एक होटल के गार्डन से 19 कोबरा सांपों का रेस्क्यू किया गया है। शहर के भीड़भाड़ वाले सेवाश्रम इलाके में स्थित एक होटल के गार्डन में अचानक सांपों का झुंड नजर आया। इस झुंड में 19 कोबरा सांप एक साथ दिखाई दिए, जिनमें 16 छोटे सांप और एक बड़ा कोबरा शामिल था जो बच्चों के साथ फन फैला कर बैठा हुआ था। सूचना मिलने के बाद वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के डॉक्टर चमन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।