सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लेट में कुछ खाने की चीजें लेकर जा रहा होता है. तभी वो फर्श पर गिर जाता है. और खाना बिखर जाता है. और बगल में ही मौजूद दो बिल्लियां खाने को झट-पट खाना शुरू कर देती हैं. देखते ही देखते पूरा फर्श साफ कर देती हैं. लेकिन डॉगी जब शख्स के पास पहुंचता है उसे जमीन पर लेटा देख डॉगी भी उसी के पास बैठ जाता है. डॉगी की ये वफादारी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
A video is becoming increasingly viral on social media in which a person is carrying some food items in a plate. Then he falls on the floor. And the food gets scattered. And the two cats present next to them start eating quickly. She cleans the entire floor in no time. But when the dog reaches near the person, seeing him lying on the ground, the dog also sits near him. People are liking this loyalty of Doggy.